ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना के घुटने का सफल ऑपरेशन हो गया है. अर्जेंटीना के पूर्व कोच रहे माराडोना ने मैक्सिको की दूसरे दर्जे की टीम डोराडोस के कोच का पद पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से छोड़ दिया था.
उनके वकील मटियास मोरला ने बताया कि उनके घुटने और कंधे का बुधवार को ऑपरेशन कराया गया. इससे पहले 2017 में दुबई में उनके बायें कंधे का ऑपरेशन हुआ था.