13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IPL2019 : हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया

नयी दिल्ली :जॉनी बेयरस्टॉ (48) की शानदार बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को आइपीएल के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन बनाये. जवाब […]

नयी दिल्ली :जॉनी बेयरस्टॉ (48) की शानदार बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को आइपीएल के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन बनाये.

जवाब में हैदराबाद ने नौ गेंदें शेष रहते पांच विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस सीजन में दिल्ली की यह तीसरी हार है. हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टॉ ने 48 रन की पारी खेली. उन्होंने 28 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. टीम के लिए विजय शंकर ने 16, मो नबी ने नाबाद 17 रन बनाये.

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 130 रन का लक्ष्य रखा. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने 43 रन बनाये. उन्होंने 41 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. अक्षर पटेल ने 13 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाये. हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर, नबी और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट चटकाये. इसके अलावा राशिद खान और संदीप शर्मा के खाते में एक-एक विकेट आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें