लंदन: लिएंडर पेस की आज यहां पुरुष युगल के सेमीफाइनल में हार के साथ ही भारत की विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में चुनौती भी समाप्त हो गयी.पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोडी को दो घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में कनाडा के वासेक पोसपिसिल और अमेरिका के जैक सॉक की गैर वरीय जोडी के हाथों 6-7, 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पडा.
पेस और स्टेपनेक को पूरे मैच में दस बार ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका मिला लेकिन वे केवल दो बार ही अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड पाये. दूसरी तरफ पोसपिसिल और सॉक ने आठ में से चार अवसरों पर ब्रेक प्वाइंट हासिल किये. दोनों जोडियांे ने पहले सेट में एक एक बार एक दूसरे की सर्विस तोडी. इससे यह सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया जिसमें पोसपिसिल और सॉक ने 7-5 से जीत दर्ज की.
दूसरे दौर में रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की आठवीं वरीय जोडी को उलटफेर का शिकार बनाने वाले पोसपिसिल और सॉक ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने दूसरे सेट में दो और तीसरे सेट में एक ब्रेक प्वाइंट हासिल करके फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की जहां उनका मुकाबला अमेरिका के ब्रायन बंधुओं बाब और माइक ब्रायन से होगा. इस शीर्ष वरीय जोडी ने एक अन्य सेमीफाइनल में माइकल लोड्रा और निकोलस माहूट की फ्रांसीसी जोडी को 7-6, 6-3, 6-2 से हराया.
पेस की हार के साथ विंबलडन में भारत की चुनौती भी समाप्त हो गयी. सानिया मिर्जा और रोमानिया के उनके जोडीदार होरिया टेकाउ कल मिश्रित युगल के तीसरे दौर में ब्रिटेन के जैमी र्मे और आस्ट्रेलिया की केसी डेलेक्वा की जोडी ने 5-7, 3-6 से हार गये थे. पेस मिश्रित युगल में दूसरे जबकि बोपन्ना तीसरे दौर में हार गये थे. सानिया महिला युगल में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ पायी थी.