लंदन : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस चेक गणराज्य के अपने जोडीदार राडेक स्टेपानेक के साथ जीत हासिल कर विंबलडन चैंपियनशिप के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे.
पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडो-चेक युगल ने नीदरलैंड के ज्यां-जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ को 6-4, 7-6, :7-5: 6-4 7-5 से मात दी. कोर्ट नंबर 3 पर आयोजित यह मैच तीन घंटे से कुछ कम समय में खत्म हुआ.
पेस और स्टेपानेक ने महज 39 मिनट में पहला सेट 6-4 से जीत लिया लेकिन उसके बाद उनके विरोधियों ने लगातार संघर्ष किया. कारा ब्लैक की साझेदारी में पेस इससे पहले एरिक बुटोरेक और टाइमिया बेबोस के हाथों मिक्सड डबल्स में मात खा चुके थे.