ब्रासीलिया : नेमार के दो गोल की मदद से ब्राजील ने कैमरुन को कल यहां 4-1 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना चिली से होगा. बार्सीलोना के फारवर्ड नेमार ने ब्राजील के 100वें विश्व कप फाइनल मुकाबले में 17वें मिनट में गोल दागा जो मौजूदा टूर्नामेंट का 100वां गोल है. जोएल माटिप ने इसके बाद कैमरुन को बराबरी दिलाई लेकिन नेमार ने मध्यांतर से पहले एक और गोल दागकर अपनी टीम को फिर बढ़त दिला दी.
स्टार खिलाडी नेमार के दो गोल की मदद से ब्राजील ने कैमरुन को 4-1 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना चिली से होगा जिसे ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में नीदरलैंड के हाथों 0-2 से शिकस्त झेलनी पडी.
फ्रेड ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ब्राजील की ओर से तीसरा गोल दागा जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी फर्नांडिन्हो ने टीम की ओर से चौथा गोल किया. मैक्सिको ने भी रेसिफे में ग्रुप ए के एक अन्य मैच में क्रोएशिया को 3-1 से हराकर इस ग्रुप से अंतिम 16 के लिए क्वालीफाई किया. ब्राजील और मैक्सिको के तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रा से समान सात-सात अंक रहे लेकिन मेजबान टीम ने बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष स्थान हासिल किया.
कैमरुन की टीम अपने पहले दो मैच गंवाकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी और ब्राजील के खिलाफ उसके पास गंवाने के लिए कुछ नहीं था और टीम बिना किसी दबाव के खेल रही थी.