फुटबॉल फीवर : अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से पूर्व संशय में रोनाल्डो की फिटनेस
मनाउस : फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फिटनेस को लेकर संशय है. इससे रविवार को यहां अमेरिका के खिलाफ होनेवाले वर्ल्ड कप ग्रुप इ मुकाबले से पहले पुर्तगाल की तैयारियों को झटका लगा है. जर्मनी के हाथों पहले मुकाबले में 0-4 की शिकस्त से उबरने की कोशिशों में जुटी पुर्तगाल की टीम अगर अमेरिका से हार जाती है, तो उसका वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय है. मैच के लिए टीम की तैयारी भी अब तक काफी अच्छी नहीं रही है.
पुर्तगाल ने हालांकि कहा है कि रियाल मैड्रिड के फॉरवर्ड रोनाल्डो पूरी तरह फिट हैं, लेकिन ट्रेनिंग सत्र के दौरान इस दिग्गज को अपने घुटने पर बर्फ की पोटली लगा कर खेलते हुए देखा गया है. वह जल्द ही ट्रेनिंग के बीच से चले गये और उनके साथियों ने अभ्यास जारी रखा. मीडिया की अटकलें अब इस बात पर केंद्रित हैं कि वह अमेरिका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं और अगर वह खेलते भी हैं, तो वह पूरी तरह फिट होंगे या नहीं. रोनाल्डो के साथी फॉरवर्ड हेल्डर पोस्टीगा ने हालांकि कहा कि बर्फ लगाने को काफी तवज्जो दी जा रही है. पुर्तगाल की एकमात्र समस्या हालांकि सिर्फ रोनाल्डो नहीं हैं, क्योंकि उसे कई और खिलाड़ियों की कमी भी खलेगी.
रियाल के सेंटर बैक पेपे को एक मैच के लिए निलंबित किया गया है, क्योंकि उन्होंने जर्मनी के थॉमस मूलर को सिर से टक्कर मारी थी. इसके बाद उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया था व मूलर ने हैट्रिक जमाया था. फाबियानो कोएंट्राओ जांघ की मांसपेशियों के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं जबकि फॉरवर्ड ह्यूगो अल्मेडा की पैर की व रिजर्व गोलकीपर रुई पैट्रिशियो की जांघ की मांसपेशियों में भी खिंचाव है. दूसरी तरफ अमेरिका ने अपने पहले मुकाबले में घाना को 2-1 से हरा कर अच्छी शुरुआत की और इस टीम के हाथों पिछले दो वर्ल्ड कप में शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया.
पुर्तगाल के कोच पाउलो बेंटो का मानना है कि उनकी टीम विरोधी टीम से कहीं बेहतर है. अमेरिकी टीम की समस्याएं भी कम नहीं हैं. अमेरिका के स्ट्राइकर जोजी अल्टीडोर भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हो गये हैं. क्लिंट डेम्प्से की नाक टूट गयी थी लेकिन उनके पुर्तगाल के खिलाफ ‘प्रोटेक्टिव मास्क’ के साथ खेलने की उम्मीद है.
दोनों टीमों के नाम दो-दो मुकाबले
– दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं. दोनों टीमों ने दो-दो जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रॉ रहा है.
– अमेरिका ने पुर्तगाल के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच जीते हैं. इसमें 2002 वर्ल्ड कप मैच भी शामिल है. तब अमेरिकी टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी. पुर्तगाल के मौजूदा कोच पाउलो बेंटो बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी उतरे थे.
– पुर्तगाल-अमेरिका 2002 वर्ल्ड कप मैच में दो आत्मघाती गोल हुए थे. इससे पहले और इसके बाद किसी वर्ल्ड कप मैच में दो आत्मघाती गोल नहीं हुए हैं.
– पुर्तगाल की टीम अपने पिछले आठ वर्ल्ड कप मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर सकी है. पुर्तगाल को यह जीत 2010 में उत्तर कोरिया (7-0 से) के खिलाफ मिली थी.
– रोनाल्डो ने वर्ल्ड कप में 55 शॉट पर दो गोल किये हैं.