।। दीपक सवाल ।।
पूरे राज्य से तीरंदाजी में 27 खिलाड़ी चुने गए हैं. इन खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण व सुविधा उपलब्ध कराकर इस अनुरूप तैयार करने की कोशिश की जाएगी, जिससे ओलंपिक में भाग लेकर देश के लिए पदक लाने में सफलता प्राप्त कर सके. करण ने बताया कि उन्होंने कोच का प्रभार ले लिया है.
* करण के नाम है कई उपलब्धि
बताते चले कि करण कुमार कर्मकार बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव चौड़ा के निवासी हैं. इन्होंने काफी गरीबी एवं कई विपरीत परिस्थितियों का सामना कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजी चैंपियनशिप में दर्जनों पदक जीकर राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं.
राष्ट्रीय पदक विजेता के साथ-साथ तीरंदाजी में एनआईएस एवं बीपीएडधारी हैं. खेल उपलब्धि को देखते हुए 2013-14 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के सीनेट का सदस्य भी मनोनीत किया गया. कई बार खेल सम्मान से सम्मानित भी हुए. विनोबा भावे विश्वविद्यालय तीरंदाजी टीम का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पदक दिला चुके हैं.
इसे भी पढ़ें…
तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अतनु दास से की सगाई, देखें तसवीरें
विगत 6 महीने में बोकारो सेल तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में बेहतर प्रशिक्षण देकर कई खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने में कामयाब रहे है. करण को मिली नयी उपलब्धि व जिम्मेदारी से कसमार प्रखंड के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है.