नयी दिल्ली : बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन के बाद साइना नेहवाल आज शीर्ष 10 से बाहर हो गई जबकि किदांबी श्रीकांत दो स्थान के नुकसान से आज जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ एकल रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं. साइना एक स्थान के नुकसान से 11वें पायदान पर हैं. विश्व चैंपियनशिप में लगातार दूसरा रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू तीसरे स्थान पर बरकरार हैं.
दूसरे दौर में शिकस्त झेलने वाले एचएस प्रणय 11वें स्थान कायम हैं. विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले बी साई प्रणीत दो स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं जबकि 21वें स्थान पर काबिज समीर वर्मा को दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी 12 स्थान की लंबी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 28वीं रैंकिंग पर पहुंच गई है.