कोलकाता : एशियाई खेलों की तैयारियों में जुटी भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के लिये दस दिन का अभ्यास शिविर आयोजित करने वाले इटली के स्टार तीरंदाज सर्गियो पाग्नी खिलाड़ियों की प्रगति से उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया में वे पदक जीतने में सफल रहेंगे.
भारत ने चार साल पहले इंचियोन में कंपाउंड वर्ग की चारों स्पर्धाओं में पदक जीते थे और इसलिए वह 18 अगस्त से दो सितंबर के बीच होने वाले खेलों में पदक का प्रबल दावेदार है. विश्व कप फाइनल (2010 और 2011) में लगातार दो खिताब जीतने वाले एकमात्र कंपाउंड तीरंदाज 39 वर्षीय पाग्नी जनवरी से भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं जब टीम दो सप्ताह के लिये इटली दौरे पर गयी थी.
पाग्नी ने सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण के अभ्यास केंद्र से कहा, मुझे वास्तव में इन खिलाड़ियों पर गर्व है. वे सभी विश्वस्तरीय हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वे खेलों में सफलता हासिल करेंगे. उन्होंने कहा, इनमें अभिषेक वर्मा और रजत चौहान जैसे अनुभवी तीरंदाज हैं लेकिन युवा खिलाड़ी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम उच्च स्तर पर पहुंच गये हैं.
पाग्नी ने हालांकि यह नहीं बताया कि भारतीय टीम कंपाउंड वर्ग में कितने पदक जीतेगी. उन्होंने कहा, प्रत्येक टीम स्वर्ण पदक के लक्ष्य के साथ उतरेगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी.
यह दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने और रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करने से जुड़ा है. इतनी बड़ी प्रतियोगिता में यह इस पर निर्भर करता है कि उस दिन कोई खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.