Advertisement
ये हैं कल के मैसी व रोनाल्डो विश्व कप फुटबॉल में जिन पर रहेंगी दुनिया की नजरें
फीफा विश्व कप अंडर-17 का आगाज छह अक्तूबर से होगा. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो कई पर पहले से ही दिग्गज होने का मोहर लग चुका है. यूरोपिय देशों की टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें बड़े टूर्नामेंट का खासा अनुभव है. वह अपने देश के […]
फीफा विश्व कप अंडर-17 का आगाज छह अक्तूबर से होगा. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो कई पर पहले से ही दिग्गज होने का मोहर लग चुका है. यूरोपिय देशों की टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें बड़े टूर्नामेंट का खासा अनुभव है. वह अपने देश के लिए तो खेलते हैं. साथ ही क्लब टूर्नामेंटों में भी अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ भरपूर खेल का मजा लेते हैं. ऐसे हीं पांच खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जिन पर फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें रहेंगी.
जादोन सांचो (इंग्लैंड)
यूरो कप अंडर-17 में चमक बिखेरनेवाले जादोन सांचो यूरो कप अंडर-17 में टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी. टीम के लिए पांच गोल दागे . जिसके लिए इन्हें गोल्डेन प्लेयर ऑफ द दूर्नामेंट से नवाजा गया. फॉरवर्ड से खेलने वाले सांचो को इस वर्ष बोरूसिया डॉर्टमंड ने मैनचेस्टर यूनाईटेड से खरीदा है. क्लब ने मैनचेस्टर को 10 मिलियन पाउंड दिये.
जोश सार्जेंट (अमेरिका)
अमेरिका के स्ट्राइकर जोश सार्जेंट अपने दूसरे विश्व कप में करामात दिखाने उतरेंगे. इससे पहले जोश ने कोरिया में हुए फीफा अंडर-20 विश्व कप में खेला है. यह अपने डेब्यू मैच में गोल करनेवाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी भी बने थे. इन्होंने अपने डेब्यू मैच में इक्वाडोर के खिलाफ दो गोल दागे थे. अंडर-17 विश्व कप के लिए हुए क्वालिफाई मैच में जोश ने अपनी टीम की ओर पांच गोल दागे थे.
एबेल रूईज (स्पेन)
बार्सिलोना एकेडमी से फुटबॉल का ककहरा सीख निकले एबेल रुईज अपनी टीम के स्टार फॉरवर्ड है. रुईज ने स्पेन की ओर से यूईएफए यूरो अंडर-17 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. बार्सिलोना की बी टीम से खेलनेवाले रुईज ने 2015 में से अंडर-17 फुटबॉल में हिस्सा ले रहे हैं. टीम की ओर से 19 बार गोल करने में कामयाब रहे हैं.
जान फिटि (जर्मनी)
अंडर-17 फुटबॉल खिलाड़ियों में हैटट्रिक गोल दागने का रिकॉर्ड जर्मनी के जॉन फिटि एआरपी के नाम है. इन्होंने बुंदेशलीगा में दो हैटट्रिक गोल दागकर इतिहास रचा है. हैमबर्ग क्लब से खेलने वाले एआरपी ने क्रोएशिया में हुए टूर्नामेंट में बोसानिया के खिलाफ 13 मिनट के अंदर हैटट्रिक गोल किया. वहीं दूसरा हैटट्रिक रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड के खिलाफ दागा. वह लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement