रांची : खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में शनिवार को जोन-बी के दूसरे मुकाबले में पटना की टीम ने यूपी को 42 के मुकाबले 45 अंक से रौंद कर शानदार जीत दर्ज की. पटना के कप्तान प्रदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन में छठी बार 10 या उससे अधिक अंक बटोरे. शनिवार को खेले गये दूसरे मुकाबले में पटना और यूपी के बीच कांटे की टक्कर हुई. पहले हाफ में दोनों टीमें 20-20 के स्कोर पर रहे. दूसरे हाफ का मुकाबला शुरू होने के बाद पटना ने बढ़त बनायी, लेकिन यूपी ने खेल जब तीन मिनट शेष रह गया था तो शानदार वापसी करते हुए स्कोर को न केवल बराबर किया बल्कि पटना पर 4 अंक से बढ़त भी बना ली.
जब दोनों टीमों के बीच मैच खत्म हुआ तो स्कोर 45-42 पटना पाईरेटस के पक्ष में रहा. खेल के आखरी क्षणों में स्कोर 40-37 यूपी योद्वा के पक्ष में था पर पटना पाईरेटस के कप्तान प्रदीप नरवाल ने इस समय में एक सुपर रेड कर दोनों टीमों को 40-40 की बराबरी पर ला दिया. आज के मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने अपना-अपना सुपर टेन पूरा किया पर अंत में अपनी टीम को जीत पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल ने ही दिलायी.
इससे पहले इन दोनों टीमों में हुआ मैच बराबारी पर छूटा था और आज भी पहला हाफ खत्म होने पर दोनों टीमें बराबरी पर थे पर अंत में यूपी योद्वा हार गये. इस मैच में हाफ टाइम खत्म होने पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. जब यह हाफ खत्म हुआ तो दोनों के बीच स्कोर 20-20 था. इस हाफ के दौरान पटना पाईरेटस के कप्तान और मुख्य रेडर प्रदीप नरवाल कुछ घायल भी हो गये, लेकिन इसके बाद भी वो जल्द ही खेल में वापस आ गये और अपनी टीम के लिये अंक भी बनाये.
All's well when it ends well. Good night, Pirates!#PirateHamla pic.twitter.com/0B4Y999rZW
— Patna Pirates (@PatnaPirates) September 16, 2017
इसी हाफ में पटना ने एक बार यू पी योद्वा को आल आउट भी किया. यूपी योद्वा के रिशांग देवडि़गा ने एक ही रेड में एक बार तीन अंक भी बनाये पर इस के बाद वो दो बार टैकल कर लिये गये. इस हाफ में एक बार ऐसा समय भी आया जब कि पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल और यूपी योद्वा के कप्तान दोनों टेकल होने के बाद खेल से बाहर थे.