if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सितंबर से 6 दिनों तक रांची के खेलगांव में ”कबड्डी-कबड्डी”, पटना पायरेट्स की टीम तैयार

रांची : खेलगांव, होटवार स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्‍टेडियम में 15 सितंबर से 21 सितंबर तक प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स की टीम अपने जलवे बिखेरेगी. 6 दिनों तक स्‍टेडियम कबड्डी-कबड्डी के शोर से गूंज उठेगा. मेजबान टीम पटना पायरेट्स ने अपने मुकाबले के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. तैयारियों की […]

रांची : खेलगांव, होटवार स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्‍टेडियम में 15 सितंबर से 21 सितंबर तक प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स की टीम अपने जलवे बिखेरेगी. 6 दिनों तक स्‍टेडियम कबड्डी-कबड्डी के शोर से गूंज उठेगा. मेजबान टीम पटना पायरेट्स ने अपने मुकाबले के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. तैयारियों की जानकारी देते हुए गुरुवार को संवाददाता सम्‍मेलन में बताया गया कि टीम यहां अपने 6 मैच खेलेगी.

टीम की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इस बार भी चैम्पियन बनने के लिए पटना की टीम जी तोड़ मेहनत करेगी. रांची की धरती पर पहली बार प्रो कबड्डी का आयोजन होने वाला है. इन 6 दिनों में कुल 12 मैच खेले जायेंगे. रांची की होम टीम पटना अपना पहला मैच तेलुगू टाइटन्‍स के साथ खेलेगी.

टीम के कोच राम मेहर सिंह ने कहा कि झारखंड में कबड्डी को प्रोत्‍साहन देने के लिए पटना की टीम विभिन्‍न स्‍कूलों में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर रही है. आने वाले समय में नियमित रूप से ये कैंप लगाये जायेंगे. युवा खिलाडि़यों के लिए अलग से ट्रेनिंग कैप लगाने की भी बात की गयी. राम मेहर ने कहा कि रांची में जिस स्‍तर का अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम है, भविष्‍य में यहां से कई एथलीट निकलेंगे.

टीम के सीईओ पवन एस राणा ने कहा कि पटना पायरेट्स रांची में अपने प्रशंसकों को अपने पसंदीदा स्‍टार्स को लाइव देखने का अवसर मुहैया करायेगा. उन्‍होंने कहा कि यह प्रो कबड्डी लीग का पांचवां संस्‍करण है. हम होम ग्राउंड पर जोरदार समर्थन की उम्‍मीद करते हैं. उन्‍होंने कहा कि पटना की टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपने सभी मैचों में एक सा प्रदर्शन किया है. यह टीम पहले के सभी चार सत्रों में प्‍ले ऑफ में पहुंची है. टीम तीसरे और चौथे सीजन की चैम्पियन रही है.

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और CM रघुवर भी रहेंगे मौजूद

रांची के होम ग्राउंड में अपना पहला मैच खेल रही पटना पायरेट्स की टीम का हौसला बढ़ाने के लिए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और मुख्‍यमंत्री रघुवर दास भी स्‍टेडियम में मौजूद रहेंगे. ज्ञात हो कि अमित शाह अपने देश भ्रमण के कार्यक्रम के दौरान अभी झारखंड की राजधानी रांची में हैं. यहां वे पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करेंगे और सरकार के कामकाज का हिसाब भी लेंगे. इसी बीच शाम साढे सात बजे अमित शाह मुख्‍यमंत्री के साथ प्रो कबड्डी मैच का आनंद लेने खेलगांव (मेगा स्‍पोर्ट्स काम्‍पलैक्‍स) स्थित हरिवंश टाना भगत स्‍टेडियम भी जायेंगे.

टीम इस प्रकार हैं

पटना पायरेट्स की टीम में 16 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हैं. टीम के सदस्‍यों के नाम प्रदीप नरवल (कप्‍तान), विशाल माने (उप कप्‍तान), विजय, प्रवीण बिरवल, अरविंद कुमार, मोहम्‍मद मघसोउदलू, सचिन सिंगादे, मोनू गोयत, मो. जाकिर हुसैन, जयदीप, मनीष, जवाहर, सतीश, संदीप, वीरेंद्र सिंह, विकास जगलान, विष्‍णु उठमन और विनोद कुमार हैं.

स्‍कूलों के बच्‍चे भी रहेंगे मौजूद

15 सितंबर को उद्घाटन मैच में रांची के कुछ स्‍कूलों के बच्‍चे भी टीम का हौसला बढ़ायेंगे. ये बच्‍चे मनन विद्या, सरला बिरला स्‍कूल, विकास विद्यालय, सेवेन्‍थ डे एडवेंटिस्‍ट, डीएवी बरियातु, डीएवी हेहल, आरटीसी हाई स्‍कूल और ज्ञानोदय महाविद्यालय के होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें