नयी दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में दो कालोनियों के बीच आयेजित कबड्डी मैच के दौरान स्कोर को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने 18 वर्षीय युवक को गोली मार दी. पुलिस ने आज बताया कि कल रात करीब सवा आठ बजे दो टीमों सी ब्लॉक और 20 ब्लॉक के बीच एक पार्क में कबड्डी मैच हो रहा था. स्कोर को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया ने बताया कि 20 ब्लॉक टीम के लिए खेल रहे अविनाश को दर्शकों में बैठे दो लोगों ने गोली मार दी. अधिकारी ने कहा कि अविनाश को बत्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन हुआ है. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. गोली अविनाश के सिर में लगी है. उन्होंने कहा कि दोनों हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनायी गयी हैं.