17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंबलडन जीतना हर खिलाड़ी का सपना, पढ़ें आंद्रे आगासी का साक्षात्‍कार

अमेरिका के पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी इस खेल के इतिहास में अकेले खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने कैरियर स्‍लैम पूरा किया है. उन्‍होंने अपना पहला विंबलडन खिताब 1992 में जीता था. बतौर कोच अपने कैरियर को लेकर आगासी ने खुल कर बात की. सवाल : नोवाक के साथ अपनी नई भूमिका के बारे में बताइए. […]

अमेरिका के पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी इस खेल के इतिहास में अकेले खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने कैरियर स्‍लैम पूरा किया है. उन्‍होंने अपना पहला विंबलडन खिताब 1992 में जीता था. बतौर कोच अपने कैरियर को लेकर आगासी ने खुल कर बात की.

सवाल : नोवाक के साथ अपनी नई भूमिका के बारे में बताइए.
जवाब : उन्होंने मुझे फोन किया. इसके बाद हमारे बीच कई बार बातचीत हुई. हमारी टेनिस को लेकर बात हुई. हमने एक-दूसरे के साथ कुछ वक्त बिताया जिसके जरिये हमारे बीच विश्वास का एक रिश्ता बना. इसके बाद हमने एक-दूसरे के साथ काम करने का फैसला किया.
सवाल : आपके पुराने कोच ब्रैड गिलबर्ट ने आठ में से छह ग्रैंडस्लैम खिताब जिताने में मदद की. क्या आपने उनसे कोई सलाह ली.
जवाब : हम दोनों को टेनिस के बारे में बात करना पसंद है. मैं हमेशा दूसरों के विचार सुनने के लिए तैयार रहता हूं.
सवाल : विंबलडन आपके लिए इतना खास क्यों है और यहां खिताब जीतना इतना मुश्किल क्यों होता है.
जवाब : हर ग्रैंडस्लैम की अलग खूबी होती है. विंबलडन के साथ ऐसा इतिहास है, जिसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती. जब आप यूएस ओपन के मुख्य कोर्ट पर उतरते हैं तो वहां होने वाला शोर आपको हमेशा याद रहता है. मगर विंबलडन में एक खास तरह की खामोशी देखने को मिलती है. यहां मुकाबले का अपने अलग ही अंदाज में भरपूर मजा लिया जाता है. अगर खिलाड़ियों को किसी एक टूर्नामेंट जीतने का विकल्प दिया जाये तो वह ये टूर्नामेंट होगा. विंबलडन जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है. (टीसीएम)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें