17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा देंगे चाल्सवर्थ

सिडनी : रिक चाल्सवर्थ ने आज कहा कि वह ग्लासगो में जुलाई अगस्त में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के कोच पद से इस्तीफा दे देंगे. 62 बरस के चार्ल्सवर्थ छह साल से इस पद पर है. उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल खिताब जीते जबकि ओलंपिक में […]

सिडनी : रिक चाल्सवर्थ ने आज कहा कि वह ग्लासगो में जुलाई अगस्त में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के कोच पद से इस्तीफा दे देंगे. 62 बरस के चार्ल्सवर्थ छह साल से इस पद पर है. उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल खिताब जीते जबकि ओलंपिक में कांस्य पदक और चार बार चैम्पियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीता.

चार्ल्सवर्थ ने एक बयान में कहा, अब मुझे परिवार के प्रति अपनी प्राथमिकताओं को भी ध्यान में रखना है. मैं अब साल में तीन महीने बाहर नहीं रह सकता. ऑस्ट्रेलियाई टीम फार्म में है और कोई भी नया कोच रियो ओलंपिक के लिये जिम्मेदारी ले सकता है.

बतौर खिलाड़ी चार्ल्सवर्थ ने 1972 से 1988 के बीच 227 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम के कोच (1993 से 2000) और भारतीय हॉकी टीम के तकनीकी सलाहकार (2007-08) भी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें