12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AB डिविलियर्स की वाइफ ने शेयर की Vamika की अनदेखी तसवीर, एक झलक पाने को बेताब हुए फैन्स, फोटो VIRAL

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इसी साल बेटी वामिका के माता-पिता बने हैं. हाल ही में दोनों ने वामिका (vamika) के 6 महीने पूरा होने पर जश्न मनाया था. अनुष्का ने विराट कोहली और अपने साथ वामिका की तसवीर इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इसी साल बेटी वामिका के माता-पिता बने हैं. हाल ही में दोनों ने वामिका (vamika) के 6 महीने पूरा होने पर जश्न मनाया था. अनुष्का ने विराट कोहली और अपने साथ वामिका की तसवीर इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था. हालांकि उसमें भी फैन्स वामिका का चेहरा नहीं देख पाये. क्योंकि अनुष्का और विराट ने अब तक वामिका की पहली झलक नहीं दिखाया है.

Also Read: IPL 2022 Mega Auction : क्या RCB के रिटेन लिस्ट से एबी डिविलियर्स होंगे बाहर ? हॉग ने चुना टॉप 4 खिलाड़ी

इंग्लैंड दौर पर व्यक्त विराट कोहली की बेटी वामिका की एक और तसवीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और आरसीबी के सलामी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की पत्नी Danielle de Villiers ने शेयर किया. हालांकि तसवीर पुरानी है, लेकिन फैन्स वामिका की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे और फोटो को तेजी से शेयर किया जा रहा है.

Undefined
Ab डिविलियर्स की वाइफ ने शेयर की vamika की अनदेखी तसवीर, एक झलक पाने को बेताब हुए फैन्स, फोटो viral 3

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers ) की पत्नी डेनियल (Danielle de Villiers) ने 20 मई को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी बेटी येंटे की तसवीर शेयर की थी. जिसमें येंटे के साथ एक और बच्ची नजर आ रही है. डेनियल ने तसवीर के साथ लिखा था. Baby hugs and cuddles for her very first friend.

डेनियल की उस तसवीर पर अनुष्का शर्मा ने कमेंट में दिल वाला इमोजी डाला. अनुष्का के कमेंट्स के बाद फैन्स को लगने लगा कि डिविलियर्स की बेटी येंटे साथ नजर आ रही दूसरी बच्ची वामिका ही है. बस क्या था उस तसवीर को तेजी से वायरल किया जाने लगा. हालांकि उस तसवीर में दोनों बच्चियों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. डेनियल की तसवीर पर फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा, येंटे की पहली फ्रेंड वामिका ही होगी.

विराट-अनुष्का की तरह डिविलियर्स ने अपनी बच्ची का चेहरा शेयर नहीं किया

मालूम हो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह डेनियल-डिविलियर्स ने अपनी बच्ची के चेहरा फैन्स से अब तक छुपाकर रखा है. दोनों कपल ने बेटी की कई सारी तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की लेकिन अब तक चेहरा नहीं दिखाया.

Undefined
Ab डिविलियर्स की वाइफ ने शेयर की vamika की अनदेखी तसवीर, एक झलक पाने को बेताब हुए फैन्स, फोटो viral 4

विराट-डिविलियर्स की तरह अनुष्का-डेनियल अच्छी फ्रेंड

आईपीएल में एक साथ आरसीबी के लिए खेलने वाले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स अच्छे फ्रेंड हैं. दोनों के बीच मैदान पर अच्छी तालमेल देखने को मिलती है. अब दोनों की वाइफ भी एक-दूसरे की अच्छी मित्र बन गयीं हैं. दोनों को कई बार एक साथ देखा भी गया है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो भी करती हैं.

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इसी साल 11 जनवरी को माता-पिता बने. दोनों ने अपनी बेटी का नाम वामिका (vamika) रखा. वामिका के जन्म के बाद से फैन्स उसकी पहली झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं, लेकिन कोहली और अनुष्का ने वामिका को अभी तक सोशल मीडिया से दूर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें