34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: युवराज और श्रीसंत की क्रिकेट में दुबारा एंट्री, पंजाब और केरल ने दिया मौका

नयी दिल्ली : विश्व कप विजेता भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने संन्यास का फैसला बदलकर फिर से घरेलू क्रिकेट में वापसी की है. वहीं लंबे समय से क्रिकेट से दूर श्रीसंत (S Sreesanth) को मौका मिल रहा है. अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T-20 Trophy) में पंजाब (Punjab) के 30 संभावित खिलाड़ियों में युवराज का नाम भी शामिल है. वहीं केरल (Kerala) की संभावित टीम में श्रीसंत को मौका दिया गया है. विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट' रहे युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

नयी दिल्ली : विश्व कप विजेता भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने संन्यास का फैसला बदलकर फिर से घरेलू क्रिकेट में वापसी की है. वहीं लंबे समय से क्रिकेट से दूर श्रीसंत (S Sreesanth) को मौका मिल रहा है. अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T-20 Trophy) में पंजाब (Punjab) के 30 संभावित खिलाड़ियों में युवराज का नाम भी शामिल है. वहीं केरल (Kerala) की संभावित टीम में श्रीसंत को मौका दिया गया है. विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली के अनुरोध पर युवराज अपने प्रदेश से खेलने के लिए तैयार हुए हैं. टीम इंडिया के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 मैच खेल चुके 39 वर्ष के युवराज सिंह मोहाली में पीसीए स्टेडियम में इन दिनों अभ्यास करते दिख रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अभ्यास का वीडियो भी शेयर किया है. युवराज ने संन्यास के बाद कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग में भाग लिया था.

केरल की टीम में हुई श्रीसंत की वापसी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और विश्व विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे एस श्रीसंत को भी इसी टूर्नामेंट के लिए केरल की टीम में मौका दिया गया है. केरल के 26 खिलाड़ियों की सूची में श्रीसंत का भी नाम है. श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के मामले के बाद बीसीसीआई ने प्रतिबंध लगा दिया था. उनका प्रतिबंध इसी साल सितंबर में खत्म हुआ है. उम्मीद है कि श्रीसंत 20 से 30 दिसंबर तक लगने वाले टीम शिविर में भाग लेंगे. इससे पहले वह केरल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टी-20 श्रृंखला में एक टीम के लिए चुने गये थे.

Also Read: IND vs AUS 1st Test: टेस्ट में फेल हो जायेंगे विराट कोहली? कंगारू बना रहे हैं खास प्लान
पंजाब के संभावित खिलाड़ी

मनदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलील अरोरा, गीतांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करण कालिया, राहुल शर्मा, कृशन अलांग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निहाल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा, आरूष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक अरकांडे, बलतेज सिंह , सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, गुरनूर सिंह, हरजस, अभिजीत गर्ग, कुंवर पाठक.

केरल के संभावित खिलाड़ियों के नाम

रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, संजू सैमसन, विष्णु विनोद, राहुल पी, मोहम्मद अजरुद्दीन, रोहन कुन्नुमेल, सचिन बेबी, सलमान निजार, बासिल थम्पी, एस श्रीसंत, एमडी निधेश, केएम आसिफ, बासिल एनपी, अक्षय चंद्रन, सिजोमोन जोसेफ, मिधुन एस, अभिषेक मोहन, वत्सल गोविंद, आनंद जोसेफ, वीनोप मनोहरन, मिधुन पीके, सरीरूप, अक्षय केसी, रोजिथ, अरुण एम.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें