23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीदरलैंड की अमीरात पर जीत में चमके कूपर

सिलहट : टाम कूपर के आलराउंड खेल और सलामी बल्लेबाज स्टीफन मीबर्ग के अर्धशतक से नीदरलैंड ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के क्वालीफाईंग ग्रुप बी मैच में आज यहां संयुक्त अरब अमीरात पर सात गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की. संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में […]

सिलहट : टाम कूपर के आलराउंड खेल और सलामी बल्लेबाज स्टीफन मीबर्ग के अर्धशतक से नीदरलैंड ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के क्वालीफाईंग ग्रुप बी मैच में आज यहां संयुक्त अरब अमीरात पर सात गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की.

संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 151 रन बनाये. उसकी तरफ से कप्तान खुर्रम खान ने 33 और शैमन अनवर ने 32 रन का योगदान दिया. अहसान मलिक नीदरलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कूपर और टिम वान डर गुगटेन ने दो-दो विकेट हासिल किये.

नीदरलैंड ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की. उसकी तरफ से मीबर्ग ने 36 गेंद पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन की तूफानी पारी खेली. कूपर ने 36 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाये, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है. नीदरलैंड को इस जीत से दो अंक मिले.

मीबर्ग और माइकल स्वार्ट (26) ने पहले विकेट के लिये 69 रन जोडकर नीदरलैंड को अच्छी शुरुआत दिलायी. मीबर्ग ने कामरान शहजाद की गेंद चार रन के लिये भेजकर 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहली गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला था.

इसके बाद जब वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे तब अमीरात को आखिरी दस ओवर में केवल 59 रन चाहिए थे और उसके आठ विकेट बचे हुए थे. बाद में कूपर ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने वेस्ले बारासी (24) के साथ तीसरे विकेट के लिये 36 रन की साझेदारी की. बेन कूपर (नाबाद 6) ने विजयी चौका लगाया.

इससे पहले अमीरात ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने केवल 12 रन के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों अमजद अली (5) और फैजन आसिफ (6) के विकेट गंवा दिये. इसके बाद कप्तान खुर्रम और स्वप्निल पाटिल (23) ने तीसरे विकेट के लिये 67 रन जोडे. स्पिनर कूपर ने 11वें ओवर में इन दोनों को आउट कर दिया.

शैमन अनवर और रोहन मुस्तफा (20) ने पांचवें विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी की लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी तीन गेंद के अंदर आउट हो गये. इससे अमीरात नहीं उबर पाया और उसने 19 रन के अंदर बाकी चार विकेट भी गंवा दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें