बेंगलुरु : आइपीएल प्लेआफ की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार को उतरेगी, तो उसका इरादा शानदार जीत दर्ज करके अपनी स्थिति और पुख्ता करने का होगा.
हालांकि बेंगलुरु के पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है और वह जीत दर्ज कर पंजाब का खेल बिगाड़ना चाहेगी. नौ मैचों में आठ अंक लेकर पंजाब पांचवें स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु 11 मैचों में से आठ हार कर आठ टीमों में आठवें स्थान पर है.किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेआॅफ में प्रवेश के लिये हर मैच जीतना होगा.
विराट की कप्तानी वाली आरसीबी बाकी मैचों में जीत दर्ज करके सम्मान से साथ टूर्नामेंट से रुखसत होना चाहेगी. कोहली खराब फार्म से जूझ रहे सितारों को हटाकर कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.