नयी दिल्ली : मार्टिन गुप्टिल की धमाकेदार पारी के दम पर कल आईपीएल 10 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हरा दिया.
संदीप शर्मा की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले तो पंजाब ने न्यूनतम स्कोर 67 रन पर ढेर कर दिया उसके बाद स्कोर का पीछा करते हुए 73 गेंद शेष रहते हुए दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. मार्टिन गुप्टिल ने कल 27 गेंदों पर नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
बहरहाल कल के मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल हुआ यूं कि जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी आक्रमण में थे और बल्लेबाजी गुप्टिल कर रहे थे. पहली गेंद पर गुप्टिल ने कोई भी रन नहीं बनाया. दूसरी गेंद शमी ने फेंकी लेकिन तब तक गुप्टिल विकेट से हट चुके थे. शमी की बेहतरीन गेंद स्टंप को चूमती हुई बाहर निकल गयी. गुप्टिल बोल्ड हो चुके थे. लेकिन अंपायर ने उस गेंद को डेड बॉल करार दे दिया.
दरअसल शमी जब गेंदबाजी करने गये और गेंद फेंकी उस समय साइड स्क्रीन के सामने एक युवती मोबाइल पर बात करती हुई आ गयी. वैसे में गुप्टिल ने विकेट छोड़ दिया. अंपायर ने भी उनकी परेशानी को भांप लिया और डेड बॉल दे दिया.