कराची : पाकिस्तान के वनडे और टी20 के नव नियुक्त कप्तान सरफराज अहमद देश में क्रिकेट को झकझोरने वाले पीसीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले पर बोलने से बचते रहे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी क्रिकेट अभी मुश्किल दौर से गुजर रही है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला को पाकिस्तान क्रिकेट के लिये बेहद चुनौतीपूर्ण करार देते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कैरेबियाई दौरे के लिये टीम के रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा कि उनका पहला लक्ष्य तीन मैचों की वनडे श्रृंखला जीतकर अगले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करना होगा. सरफराज ने कहा, ‘‘मैं पीएसएल मसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं लेकिन हां हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और हमें अपने लोगों के लिये आगामी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ”