22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग : मुश्किल दौर से गुजर रही है पाकिस्तान क्रिकेट

कराची : पाकिस्तान के वनडे और टी20 के नव नियुक्त कप्तान सरफराज अहमद देश में क्रिकेट को झकझोरने वाले पीसीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले पर बोलने से बचते रहे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी क्रिकेट अभी मुश्किल दौर से गुजर रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला को पाकिस्तान क्रिकेट के लिये बेहद चुनौतीपूर्ण करार […]

कराची : पाकिस्तान के वनडे और टी20 के नव नियुक्त कप्तान सरफराज अहमद देश में क्रिकेट को झकझोरने वाले पीसीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले पर बोलने से बचते रहे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी क्रिकेट अभी मुश्किल दौर से गुजर रही है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला को पाकिस्तान क्रिकेट के लिये बेहद चुनौतीपूर्ण करार देते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कैरेबियाई दौरे के लिये टीम के रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा कि उनका पहला लक्ष्य तीन मैचों की वनडे श्रृंखला जीतकर अगले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करना होगा. सरफराज ने कहा, ‘‘मैं पीएसएल मसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं लेकिन हां हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और हमें अपने लोगों के लिये आगामी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ”

कोच मिकी आर्थर ने कहा कि पीएसएल से जुड़ा मामला और उनके खिलाडियों का इसमें शामिल होना निराशाजनक है लेकिन टीम को आगे बढने की जरुरत है. आर्थर ने कहा, ‘‘शार्जील और खालिद के साथ जो कुछ हुआ वह बीती बात है और भले ही यह काफी निराशाजनक है लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा. इस घटना के बाद खिलाडियों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरुरत है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें