17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैंड्सकोंब ने गलती स्वीकार की, बोले, ‘‘मैंने स्मिथ को ड्रेसिंग रुम की ओर देखने को कहा था

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने आज अपनी गलती स्वीकार की कि उन्होंने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कप्तान स्टीव स्मिथ के उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा आउट होने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रुम से संकेत लेने को कहा था. भारत ने यह टेस्ट 75 रन से जीता. स्मिथ की यह हरकत […]

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने आज अपनी गलती स्वीकार की कि उन्होंने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कप्तान स्टीव स्मिथ के उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा आउट होने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रुम से संकेत लेने को कहा था. भारत ने यह टेस्ट 75 रन से जीता.

स्मिथ की यह हरकत भारतीय कप्तान विराट कोहली को नागवार गुजरी जिन्होंने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर वह कभी ऐसा नहीं करेंगे. मध्यरात्रि के बाद हैंड्सकोंब ने अपने कप्तान का बचाव किया और गलती स्वीकार की जिसे स्मिथ ने ‘गलती से’ हुआ करार दिया था. हैंड्सकोंब ने कहा कि उन्हें डीआरएस रैफरल से जुडे नियमों के बारे में नहीं पता था.

हैंड्सकोंब ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘मैंने स्मिथ को बाक्स की ओर देखने को कहा था, मेरी गलती थी और मैं नियमों से अनजान था. शानदार मैच से कुछ भी छीना नहीं जाना चाहिए.” यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि हैंड्सकोंब ने स्मिथ को पलटकर देखने का सुझाव दिया था जबकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम ‘अस्वीकार्य’ है.
क्लार्क ने कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम से यह पता करना चाहता हूं कि क्या वे डीआरएस का इस्तेमाल इस तरह करना चाहते हैं. अगर ऐसा है तो यह अस्वीकार्य है.” उन्होंने कहा, ‘‘मेरी चिंता यह है कि अगर स्टीव स्मिथ के साथ जो हुआ आप असल में उसकी फुटेज देखो तो पीटर हैंड्सकोंब ने असल में स्टीव स्मिथ को सुझाव दिया था कि पलटो और सहयोगी स्टाफ की ओर देखो.” उन्होंने कहा, ‘‘यह अपनी तरह का एक ही मामला है, मुझे नहीं लगता कि ऐसा होना चाहिए था.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें