नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने रक्षात्मक रास्ता अपनाते हुए कहा कि बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के दामाद और सीएसके के टीम प्रमुख गुरुनाथ मयप्पन के आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी में लिप्त रहने के आरोप साबित होने तक हमें टेस्ट मैच जैसा धैर्य दिखाने की जरूरत है.
गुरुनाथ के आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी में कथित तौर पर लिप्त रहने के कारण श्रीनिवासन पर अपना पद छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है.
गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, हालांकि हम टी20 के युग में जी रहे है लेकिन जब तक चीजें साफ नहीं हो जाती तब तक हमें टेस्ट मैच जैसा संयम दिखाने की जरुरत है. अभी तस्वीर साफ नहीं है और हमारे लिये अकाट्य सबूतों के बिना किसी ए, बी या सी के बारे में कुछ कहना सही नहीं होगा.