पुणे : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच के दौरान मैदान पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें देखकर लोग हैरान रह गये. धौनी आज मैच के दौरान एक समय यह भूल गये कि वो अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहे. धौनी खेल में इतना रम […]
पुणे : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच के दौरान मैदान पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें देखकर लोग हैरान रह गये. धौनी आज मैच के दौरान एक समय यह भूल गये कि वो अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहे. धौनी खेल में इतना रम गये थे कि उन्हें पता ही नहीं रहा कि वो अब विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे हैं.
दरअसल इंग्लैंड की पारी के 27वां ओवर चल रहा था. बल्लेबाजी में इयान मोर्गन थे जो उस समय 28 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. गेंदबाजी में हार्दिक पांडया थे. पांडया ने अपने ओवर की आखिरी गेंद फेंकी. इस गेंद पर मोर्गन ने बल्ला चलाया लेकिन गेंद बल्ले को छूती हुई विकेट कीपर महेंद्र सिंह धौनी के दस्ताने में जा पहुंची.
इसके बाद धौनी ने आउट की अपिल की, लेकिन फिल्ड अंपायर ने मोर्गन को नोटआउट करार दिया. इसपर धौनी ने फौरन डीआरएस के लिए इशारा कर दिया, क्योंकि कप्तान ही इसकी अपिल कर सकता है. लेकिन इसके बाद धौनी को याद आया कि वो अब कप्तान नहीं रहे, तो उन्हें विराट कोहली की ओर इशारा कर दिया और उन्हें डीआरएस की अपिल के लिए बोला. फिर कोहली ने डीआरएस की अपिल की. थर्ड अंपायर ने मांर्गन को आउट करारा दिया.
गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धौनी ने नये साल के शुरुआत में ही वनडे और टी-20 से कप्तानी छोड़ने का अचानक फैसला लिया. धौनी ने एक बार फिर अपने अचानक लेने वाले फैसले से पूरे खेल जगत को हैरान रह दिया. धौनी की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है.