मुंबई: दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड ने अपने कई शानदार शतक आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जडे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि उन्होंने जिस महानतम तेज गेंदबाज का सामना किया वह आस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैकग्रा थे.अपने बेजोड़ डिफेंस के लिए पहचाने जाने वाले द्रविड ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘वे (आस्ट्रेलिया) मेरी पीढी की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम थी.
इन सभी में, जिस महानतम गेंदबाज के खिलाफ मैं खेला, महानतम आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ही नहीं, लेकिन महानतम तेज गेंदबाज जिसके खिलाफ मैं खेला, वह ग्लेन मैकग्रा हैं.” कल रात यहां लिंक लेक्चर सीरीज के लांच के दौरान लिंक समूह के प्रबंध निदेशक जान मैकमुर्टी के साथ बातचीत के दौरान द्रविड ने यह खुलासा किया.