15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम पाक दौरे पर

कराची : भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध भले ही बहाल ना हो सके हों लेकिन भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम वाघा बार्डर के जरिये पाकिस्तान खेलने पहुंची. कप्तान शेखर नाईक ने कहा कि दोनों देशों के लोग भारत पाक क्रिकेट के दीवाने हैं और नियमित रुप से दोनों टीमों को आपस में खेलते देखना […]

कराची : भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध भले ही बहाल ना हो सके हों लेकिन भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम वाघा बार्डर के जरिये पाकिस्तान खेलने पहुंची. कप्तान शेखर नाईक ने कहा कि दोनों देशों के लोग भारत पाक क्रिकेट के दीवाने हैं और नियमित रुप से दोनों टीमों को आपस में खेलते देखना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि लाहौर, फैसलाबाद और कराची में खेलने के बाद हम न सिर्फ पाकिस्तानियों के दिल जीत लेंगे बल्कि यह संदेश भी देंगे कि भारतीय क्रिकेटरों का यहां कितना शानदार इस्तकबाल होता है. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि इससे दोनों देशों के बीच अमन की बहाली में मदद मिलेगी.

भारत की 17 सदस्यीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम को तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने के लिये पाकिस्तानी नेत्रहीन क्रिकेट संघ ने आमंत्रित किया है. पिछले तीन साल में भारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम का यह पहला पाकिस्तान दौरा है.

नाईक ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था लेकिन अधिकांश भारतीय रिटर्न श्रृंखला देखना चाहते हैं. श्रृंखला के पहले तीन टी20 मैच लाहौर (15 फरवरी), फैसलाबाद (16 और 17 फरवरी) में खेले जायेंगे. वहीं सभी वनडे मैच कराची में 19, 21 और 23 फरवरी को होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें