23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदौर टेस्‍ट में शामिल नहीं हो पाने से दिल टूट गया था : राहुल

विशाखापत्तनम : चोट के कारण भारतीय टीम से छह हफ्ते बाहर रहने के समय को याद करते हुए प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि इंदौर में जब टीम नंबर एक टेस्ट टीम बनी तो वहां टीम के साथ नहीं होने से उनका दिल टूट गया था. राहुल ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘इंदौर में […]

विशाखापत्तनम : चोट के कारण भारतीय टीम से छह हफ्ते बाहर रहने के समय को याद करते हुए प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि इंदौर में जब टीम नंबर एक टेस्ट टीम बनी तो वहां टीम के साथ नहीं होने से उनका दिल टूट गया था.

राहुल ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘इंदौर में जब हम नंबर एक टेस्ट टीम बनें तो वहां टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होना दिल तोड़ने वाला था. लेकिन यही वे छोटी चीजें थी जो रोज सुबह मुझे उठा दिया करती थी. उबरने में समय लगेगा और मैं निश्चित तौर पर वापसी करुंगा खुद को यह समझाने के लिए मुझे मानसिक और शरीरिक रुप से कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी. और मैं भारतीय टीम में दोबारा शामिल हूं.” राहुल ने कहा कि राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में 76 और 106 रन की पारी खेलने से उन्हें भारतीय टीम में वापसी के लिए पर्याप्त आत्मविश्वास मिला क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्होंने पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिट हूं इसे लेकर आश्वस्त होने के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलना महत्वपूर्ण था. मैं बेंगलुरु में अपने फिजियो के साथ रिहैबिलिटेशन में काफी समय बिता सकता था और जिम में भी लेकिन जब तक मैं क्रिकेट मैच नहीं खेलूं मुझे पता नहीं चलेगा कि मैं कितना फिट हूं. मेरे लिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाए रखना महत्वपूर्ण था. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें