बेंगलूर : तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को सीमित ओवरों की दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है जबकि खराब फार्म से जूझ रहे बल्लेबाज सुरेश रैना को एशिया कप के लिए वनडे टीम में जगह नहीं मिली लेकिन बांग्लादेश में होने वाली विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के लिए उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया है.
टेस्ट विशेषज्ञ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को 25 फरवरी से आठ मार्च तक बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उदीयमान तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे, आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज वरुण आरोन एकदिवसीय टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं. टीम की घोषणा बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने आज यहां चयन समिति की बैठक के बाद की. ईरानी ट्राफी के लिए शेष भारत की टीम में जगह बनाने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह की वनडे टीम से एक बार फिर अनदेखी की गई है.
इशांत को भी लगातार खराब फार्म के कारण महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है. रैना को भी टीम से बाहर किए जाने की आशंका पहले से ही थी क्योंकि वह भी पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं. उन्हें पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बीच में ही अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था. भारत ने श्रृंखला 0.4 से गंवाई. रैना पिछले 24 वनडे में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं और वह भी जिंबाब्वे के खिलाफ.
रैना की खराब फार्म के कारण चयनकर्ताओं को पुजारा का दामन थामना पड़ा जिन्होंने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. पुजारा की तकनीक और स्वच्छंद होकर खेलने की क्षमता भारत के शीर्ष क्रम को स्थिरता देगी जिसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में एकदिवसीय श्रृंखला में जूझना पड़ा था. चयनकर्ताओं ने आफ स्पिनर आर अश्विन पर भी भरोसा कायम रखा है जो विदेश में ज्यादा कामयाब नहीं रहे हैं. उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीमों में रखा गया है. तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन और ईश्वर पांडे को जगह मिली है.
इशांत की गैर मौजूदगी में 24 बरस के भुवनेश्वर भारतीय आक्रमण की अगुवाई करेंगे जिन्होंने छह टेस्ट और 31 वनडे खेले हैं. लेग स्पिनर अमित मिश्र को वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह मिली है लेकिन वह काफी समय से दोनों प्रारुपों में नहीं खेले हैं. चयनकर्ताओं ने शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को दोनों प्रारुपों में बरकरार रखा है जबकि टी20 टीम में मध्यक्रम में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणो, रैना और युवराज सिंह होंगे.
टीमें
टी20 विश्व कप : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणो, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्र, मोहित शर्मा, वरुण आरोन
एशिया कप : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्र, ईश्वर पांडे.