कोलकाता :भारत ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन स्टंप तक सात विकेट गंवाकर 239 रन बनाये. चेतेश्वर पुजारा ने 87 रन और अजिंक्य रहाणे ने 77 रन की पारी खेली.न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के आधे से अधिक खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. भारत के टॉप बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गये. हालांकिचेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने आज यहां नाबाद 90 रन की साझेदारी कर भारत को खराब शुरुआत से उबरने में मदद की.
दोनों की शानदार साझेदारी के दम पर मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय के बाद 7विकेट पर 239 रन बना लिये. पुजारा 87 रन बनाकर,जबकि रहाणे 77 रन बनाकर आउट हो गये. इन दोनों ने दूसरे सत्र में मिलकर 141 रन जोडे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ईडन गार्डन्स पर टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था जिसके बाद लंच तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन था. पुजारा ने कानपुर टेस्ट में 62 और 78 रन की पारियां खेलकर अहम भूमिका अदा की थी, उन्होंने फिर दिखा दिया कि खराब शुरुआत के बाद टीम के लिये किस तरह के खेल की जरुरत होती है.
सुबह पिच पर अलग तरह का उछाल और सीम मूवमेंट मिल रहा था लेकिन दोपहर में पिच थोड़ी धीमी हो गयी, जिस पर कभी कभार ही टर्न मिला. हालांकि पुजारा और रहाणे ने सतर्कता से खेलते हुए पारी को संभाला. दोनों खिलाडी किसी जल्दबाजी में नहीं दिखे और उन्होंने गेंद के हिसाब से शाट खेले, दोनों बीच बीच में बाउंड्री लगाते रहे. पुजारा ने नील वैगनर की गेंद को थर्ड मैन की ओर बाउंड्री के लिये भेजकर 141 गेंद का सामना करते हुए अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इस सत्र में रहाणे बाल बाल बचे, जब वह 33 रन पर थे तो स्पिनर जीतन पटेल को खेलने आगे आये.
वह मिड आन पर हिट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद काफी ऊंची चली गयी और स्थानापन्न क्षेत्ररक्षण डग ब्रेसवेल मिड इसे लपकने के लिये आन से पीछे भागने लगे लेकिन भारत के लिये अच्छी बात रही कि वह कैच नहीं पकड़ सके. इससे पहले सुबह के सत्र में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी जिसने अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये थे. ईश सोढी की जगह न्यूजीलैंड के अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले 24 वर्षीय मैट हैनरी ने पहले 50 मिनट में शिखर धवन (01) और मुरली विजय (09) को आउट किया. जब ऐसा लग रहा था कि कोहली (09) चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को आगे बढायेंगे तभी ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय कप्तान को आउट कर दिया जिससे वह फिर से बड़ा स्कोर नहीं बना सके.
कोहली ने खूबसूरत कवर ड्राइव के बाद आफस्टंप के बाहर जाती गेंद पर आईपीएल की तरह का शाट खेला और टाम लाथम ने उछलकर शानदार तरीके से इसे लपक लिया। लंच से आधा घंटा पहले यह विकेट गिरा. हैनरी ने दिन के दूसरे ओवर में धवन को आउट किया जो केवल 10 गेंद ही खेल सके. हैनरी ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर वापसी करने वाले खिलाड़ी की पारी खत्म कर दी. धवन ने उछाल भरी गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन यह उनके स्टंप उखाड़कर चली गयी. वहीं दूसरे छोर पर खड़े पुजारा ने खाता नहीं खोला था लेकिन उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि खेल के पहले घंटे में अलग अलग तरह का उछाल मिल रहा था.
पुजारा ने विकेट के दोनों ओर दो बेहतरीन चौके लगाकर खाता खोला और उनके साथ विजय भी अच्छी फार्म में दिख रहे थे लेकिन वह हैनरी की खूबसूरत गेंद का शिकार हो गये. हैनरी का यह पांचवां टेस्ट है और अंतिम बार वह क्राइस्टचर्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. विजय के पास उनकी स्ट्रेट और फुल गेंद को खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करते तो यह उनके आफ स्टंप से टकरा जाती. गेंद विजय के बल्ले को छूकर स्टंप के पीछे खड़े बीजे वाटलिंग के हाथों में चली गयी. पटेल भी तीन साल से ज्यादा समय बाद वापसी कर रहे हैं, उन्हें मार्क क्रेग की जगह टीम में शामिल किया गया.