23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI 4th test : बारिश की भेंट चढ़ा खेल का चौथा दिन, भारत का नंबर एक स्थान गंवाना तय

पोर्ट आफ स्पेन : त्रिनिदाद के क्वीन्स पाकर्ट ओवल के मैदान की आउटफील्ड खराब होने से भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यहां चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन भी खेल नहीं हो पाया जिससे इस मैच के ड्रा होने और विराट कोहली की टीम के आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक से […]

पोर्ट आफ स्पेन : त्रिनिदाद के क्वीन्स पाकर्ट ओवल के मैदान की आउटफील्ड खराब होने से भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यहां चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन भी खेल नहीं हो पाया जिससे इस मैच के ड्रा होने और विराट कोहली की टीम के आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक से हटने की पूरी संभावना बन गयी है. इस मैच में केवल पहले दिन कुछ समय के लिये खेल हो पाया. उस दिन भी केवल 22 ओवर डाले गये जिनमें वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 62 रन बनाये हैं.

इसके बाद अगले दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. आज सुबह से धूप खिली थी लेकिन आउटफील्ड काफी गीली थी और इसलिए खिलाडियों ने होटल में ही रुके रहना उचित समझा. स्थानीय समयानुसार दोनों अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने भारतीय कोच अनिल कुंबले और वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स के साथ चर्चा की और फिर दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी. यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण भारत को सबसे अधिक नुकसान होगा क्योंकि उसका टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का स्थान दांव पर लगा हुआ है.

श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 की जीत से भारत हाल में ही नंबर एक पर काबिज हुआ लेकिन उसे अपनी रैंकिंग बरकरार रखने के लिये यह मैच हर हाल में जीतना था जिसकी अब संभावना नहीं रह गयी है. इस मैच के ड्रा होने पर भारत को दो रेटिंग अंकों का नुकसान होगा और उसके 110 अंक रह जाएंगे और पाकिस्तान की टीम पहली बार नंबर एक टेस्ट बन जाएगी. पाकिस्तान के अभी 111 अंक हैं. आस्ट्रेलिया 108 अंक के साथ तीसरे और इंग्लैंड (108) चौथे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें