23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकवर्थ लुइस नियम के कारण भारत ने गंवाई मैच और नंबर वन रैकिंग

हैमिल्टन : गेंदबाजों के डेथ ओवरों में ढीले प्रदर्शन और बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट गंवाने के कारण भारत ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ लुइस पद्धति से 15 रन की हार के साथ ही वनडे अपनी नंबर एक रैंकिंग भी गंवा दी. भारत […]

हैमिल्टन : गेंदबाजों के डेथ ओवरों में ढीले प्रदर्शन और बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट गंवाने के कारण भारत ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ लुइस पद्धति से 15 रन की हार के साथ ही वनडे अपनी नंबर एक रैंकिंग भी गंवा दी.

भारत को अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिए 42 ओवर में 297 रन बनाने थे लेकिन वह 41 . 3 ओवर में नौ विकेट पर 277 रन ही बना पाया. भारत की यह लगातार दूसरी हार थी जिससे ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गया. डकवर्थ लुइस पद्वति से 41 . 3 ओवर में 293 बराबरी का स्कोर था.

मैच बारिश से प्रभावित रहा और न्यूजीलैंड की पारी के दौरान व्यवधान के कारण इसे 42 ओवर का कर दिया गया. कीवी टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मैन आफ द मैच विलियमसन (77) और रोस टेलर (57) के अलावा एंडरसन की 17 गेंद पर खेली गयी 44 रन की धमाकेदार पारी से सात विकेट पर 271 रन बनाये.

भारतीय सलामी बल्लेबाज फिर से नहीं चल पाये जबकि मध्यक्रम में अंजिक्य रहाणे (36) और सुरेश रैना (35) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाये. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले कोहली ने हालांकि 65 गेंद पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाये जबकि धौनी ने 44 गेंद पर 56 रन की पारी खेली. भारतीय टीम को आखिरी तीन गेंदों पर जब 20 रन चाहिए थे तभी बारिश के कारण आगे मैच नहीं हो पाया.

एंडरसन ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और 67 रन देकर तीन विकेट लिये. टिम साउथी हालांकि न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने नौ ओवर में 72 रन देकर चार विकेट लिये.

भारतीय टीम अब 25 जनवरी को आकलैंड में तीसरा वनडे मैच खेलेगी जो धौनी की टीम के लिए करो या मरो जैसा मैच होगा. भारत की हार का कारण फिर से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन रहा. शिखर धवन ( 22 गेंद पर 12 ) और रोहित शर्मा ( 34 गेंद पर 20 रन ) टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाये जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा. दसवें ओवर में जब टीम का स्कोर 37 रन था तब तक ये दोनों पवेलियन कूच कर गये थे.

कोहली ने हालांकि अपनी नेपियर वाली फार्म ही बरकरार रखी और न्यूजीलैंड के आक्रमण को हाशिये पर डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्हें यहां रहाणे के रुप में अच्छा साथी. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े लेकिन ओवर कम होने और बड़ा लक्ष्य होने का दबाव बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था.

कोहली और रहाणे जब मिलकर न्यूजीलैंड के लिए सिरदर्द बन रहे थे तब फिर से मिशेल मैकलेनगन की शार्ट पिच गेंद काम कर गयी. रहाणे उस पर सही टाइमिंग से पुल नहीं कर पाये और गंेद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ल्यूक रोंची के दस्तानों में चली गयी. इससे पहले ओवर में कोहली ने वनडे में अपना 29वां अर्धशतक पूरा किया.

रैना की खराब फार्म को देखते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धौनी स्वयं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन बल्लेबाजी पावरप्ले का शुरुआती ओवर ही भारत के लिए घातक साबित हुआ. साउथी के इस ओवर में कोहली ने मिडविकेट पर करारा शाट जमाना चाहा लेकिन गेंद लांग आन पर खड़े स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक डेविच के पास चली गयी.

धौनी के पास तेजी से रन बनाने के लिए अलावा कोई चारा नहीं था और उनका रैना को भी साफ संदेश था कि गेंद को लगातार सीमा रेखा पार पहुंचाकर ही मैच जीता जा सकता है. इन दोनों ने एंडरसन और काइल मिल्स पर कुछ अच्छे करारे शॉट भी लगाये और केवल 33 गेंद पर 62 रन जोड़ दिये. भारत अच्छी स्थिति में दिखने लगा लेकिन रैना ने मिल्स की गेंद हवा में लहराकर कैच दे दिया. उन्होंने 22 गेंद खेली और छह चौके लगाये.

धौनीजब 39 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला. इसका फायदा उठाकर उन्होंने साउथी पर छक्का जड़कर अपना 52वां वनडे अर्धशतक पूरा किया, लेकिन एंडरसन ने अगले ओवर में पूरा पासा पलट दिया. उन्होंने पहली गेंद पर धोनी सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाये और बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े विलियमसन ने कैच करने में कोई गलती नहीं की. इसी ओवर में रवींद्र जडेजा ( 12 ) धीमी गेंद पर बोल्ड हो गये. इससे भारत की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी. धौनी ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों में फिर से मोहम्मद शमी ( 55 रन देकर तीन विकेट ) ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये. भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में फिर से खराब गेंदबाजी और केवल 8 . 4 ओवर में 101 रन लुटाये.

कप्तान ब्रैंडन मैकुलम का पावरप्ले का फायदा उठाने के लिये एंडरसन को खुद से पहले भेजने का फैसला सही साबित हुआ. एंडरसन ने आर अश्विन और इशांत शर्मा पर दो दो छक्के जड़े. टेलर के साथ उन्होंने केवल 28 गेंद पर 74 रन की बड़ी भागीदारी की. बिग हिटर एंडरसन का जोड़ीदार टेलर भी शांत नहीं था, उन्होंने इस दौरान अपना 26वां वनडे अर्धशतक जड़ा. पावरप्ले के चार ओवरों में न्यूजीलैंड ने महज एक विकेट खोकर 58 रन बनाये. एंडरसन के 39वें ओवर में आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की रन गति हालांकि धमी पड़ गयी थी. ल्यूक रोंची ( नाबाद 18 ) के प्रयास से टीम 270 रन के पार पहुंची.

इससे पहले सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर ( 20 ) फिर से तेज शुरुआत दिलाने के प्रयास में जल्दी आउट हो गये. विलियमसन ने हालंाकि नेपियर की अपनी फार्म बरकरार रखी. उन्होंने मार्टिन गुप्टिल ( 44 ) के साथ दूसरे विकेट के लिये 89 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रैना ने गुप्टिल को शार्ट फाइन लेग पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी.

नेपियर में 71 रन बनाने वाले विलियम्सन श्रृंखला में अपने दूसरे अर्धशतक पर पहुंचे. उन्होंने 22वें ओवर में केवल 52 गेंद में चार चौके और एक छक्के से चौथा वनडे अर्धशतक जमाया. टेलर ने एंडरसन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाने से पहले विलियमसन के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें