27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्पिन गेंदबाजी सिखने भारत आयेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

जोहांनिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका अपने आठ स्पिन गेंदबाजों और छह बल्लेबाजों को मुंबई में एक सप्ताह के स्पिन गेंदबाजी कोर्स के लिए भेजेगा. सीएसए के हाई परफार्मेंस मैनेजर विन्नी बर्नेस ने कहा ,‘‘ यह कार्यक्रम सीएसए एचपी स्किल्स प्रोग्राम का अहम हिस्सा है और हर साल भारत या श्रीलंका में आयोजित किया जाता है.” […]

जोहांनिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका अपने आठ स्पिन गेंदबाजों और छह बल्लेबाजों को मुंबई में एक सप्ताह के स्पिन गेंदबाजी कोर्स के लिए भेजेगा. सीएसए के हाई परफार्मेंस मैनेजर विन्नी बर्नेस ने कहा ,‘‘ यह कार्यक्रम सीएसए एचपी स्किल्स प्रोग्राम का अहम हिस्सा है और हर साल भारत या श्रीलंका में आयोजित किया जाता है.”

भारत आने वाले आठ स्पिनरों में ब्योर्न फोर्चुन, सिमोन हार्मर, जार्ज लिंडे, केशव महाराज, शेपो एंटुली, आरोन फागिंसो, डेन पीएट और प्रेनेलन सुब्रयेन हैं. बल्लेबाजों में तेंबा बावुमा, रीजा हेंडरिक्स, एस एनहलेबेला, हेक्टर एंगोबेनी, स्टियान वान जिल और डेन विलास हैं. इनके साथ सीएसए के बल्लेबाजी सलाहकार एचडी एकरमैन और स्पिन गेंदबाजी सलाहकार क्लाउडे हेंडरसन भी आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें