नयी दिल्ली : ऑफ स्पिनर आर अश्विन को इस साल भारत के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पोली उमरीगर पुरस्कार दिया जायेगा.मुंबई में 11 जनवरी को होने वाले बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह में सीनियर और जूनियर स्तर पर देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को सम्मानित किया जायेगा. इनका एक अक्तूबर 2012 से 30 सितंबर 2013 तक का प्रदर्शन आधार रहेगा.
अश्विन ने इस अवधि में आठ टेस्ट में 43 विकेट लिये जिसमें चार बार पारी के पांच विकेट शामिल है. इसके अलावा उन्होंने दो अर्धशतक समेत 263 रन भी बनाये. वहीं 18 वनडे में उन्होंने 24 विकेट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन विकेट लिये. पोली उमरीगर पुरस्कार के तहत एक ट्राफी और पांच लाख रुपये दिये जाते हैं. अब तक सचिन तेंदुलकर ( 2006 – 07 और 2009 – 10 ) , वीरेंद्र सहवाग ( 2007 – 08 ), गौतम गंभीर ( 2008 – 09 ) , राहुल द्रविड़ ( 2010 – 11 ) और विराट कोहली ( 2011 – 12 ) यह पुरस्कार जीत चुके हैं.
अभिषेक नायर को 2012 – 13 के रणजी सत्र में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला का लाला अमरनाथ पुरस्कार दिया जायेगा. उन्होंने 96 . 6 की औसत से 966 रन बनाये जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 19 विकेट भी लिये.पुरस्कार के तहत उन्हें एक ट्राफी और 2 . 5 लाख रुपये का चेक दिया जायेगा.
मुंबई क्रिकेट संघ को सर्वश्रेष्ठ ओवरआल प्रदर्शन का पुरस्कार दिया जायेगा. एमसीए की विभिन्न टीमों ने रणजी ट्राफी, अंडर 25 सी के नायुडू ट्राफी, अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्राफी, महिला अंडर 19 अंतर राज्य टूर्नामेंट जीतने के अलावा अंडर 19 कूच बेहार ट्राफी का फाइनल खेला.