28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की खराब शुरुआत

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन आज शुरुआती सत्र में ही इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाकर उसे अच्छी शुरुआत से रोक दिया. क्रिसमस की छुट्टियों की वजह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर काफी भीड़ थी. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड टीम पर दबाव बनाते हुए रियान हैरिस की अगुवाई […]

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन आज शुरुआती सत्र में ही इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाकर उसे अच्छी शुरुआत से रोक दिया. क्रिसमस की छुट्टियों की वजह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर काफी भीड़ थी. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड टीम पर दबाव बनाते हुए रियान हैरिस की अगुवाई में मेजबान गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट जल्दी निकाले.

चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 54 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन था. केविन पीटरसन 57 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि इयान बेल ने 35 गेंद में 11 रन बना लिये हैं.

पीटरसन को खाता खोलने में 12 गेंद लगी. उन्हें छह के स्कोर पर जीवनदान मिला जब हैरिस की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में सब्स्टीट्यूट नाथन कूल्टर नाइल ने उनका कैच छोड़ा.इंग्लैंड का पहला विकेट कप्तान एलेस्टेयर कुक के रुप में गिरा जो पीटर सिडल की गेंद पर दूसरी स्लिप में आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को कैच देकर लौटे. उन्होंने 27 रन बनाये.माइकल कारबेरी को शेन वाटसन ने 38 के स्कोर पर आउट किया. इससे पहले उन्हें भी दो के स्कोर पर जीवनदान मिला था. श्रृंखला में तीसरी बार हरफनमौला वाटसन ने कारबेरी का विकेट लिया है. हैरिस ने जो रुट : 24 : को विकेटकीपर ब्राड हाडिन के हाथों लपकवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें