नयी दिल्ली : पाकिस्तान का सुरक्षा दल आईसीसी विश्व टी20 से पहले सुरक्षा का आकलन करने के लिये भले ही यहां आ गया है लेकिन पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने आज कहा कि उन्हें भारत में कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. इंजमाम ने आज तक क्रिकेट सलाम कान्क्लेव में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है.
Advertisement
भारत में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं : इंजमाम
नयी दिल्ली : पाकिस्तान का सुरक्षा दल आईसीसी विश्व टी20 से पहले सुरक्षा का आकलन करने के लिये भले ही यहां आ गया है लेकिन पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने आज कहा कि उन्हें भारत में कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. इंजमाम ने आज तक क्रिकेट सलाम कान्क्लेव में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि […]
खिलाड़ी हमेशा भारत में खेलने का आनंद उठाते हैं. हमारे 2005 के यहां के दौरे में लोगों ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया. जहां भी हमने खरीदारी की या खाना खाया किसी ने हमसे पैसे नहीं लिये. ” इंजमाम से जब इमरान खान के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि हाल की घटनाओं के बाद पाकिस्तान को धर्मशाला में नहीं खेलना चाहिए, अपने जमाने के इस धाकड़ बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हम दूसरों का बयान देने से नहीं रोक सकते हैं. ”
इंजमाम और इस कार्यक्रम में उनके साथ भाग ले रहे सौरव गांगुली दोनों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को नियमित तौर पर एक दूसरे से खेलना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यह अनुचित है कि दोनों देश एक दूसरे से नहीं खेल रहे हैं. यह एशेज से बड़ा है. ” गांगुली ने भी 2004 में पाकिस्तान में बिताये गये अच्छे दिनों को याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘वह सर्वश्रेष्ठ दौरों में से एक था. मेहमानवाजी शानदार थी. हम इस तरह से अधिक दौरे चाहते हैं. ”
इंजमाम ने कहा कि विश्व टी20 में भारत का अन्य टीमों पर पलडा भारी रहेगा क्योंकि उसकी निचले क्रम की बल्लेबाजी भी मजबूत है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी टीमों के पास शीर्ष क्रम के अच्छे बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया हो या दक्षिण अफ्रीका लेकिन निचले क्रम की बल्लेबाजी मजबूत होना महत्वपूर्ण है. भारत के पास निचले क्रम में अच्छे बल्लेबाज हैं और यह उसके लिये बहुत फायदेमंद है. ”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम इसलिए संघर्ष कर रही है क्योंकि कोई भी अंतरराष्ट्रीय टीम उनके देश में नहीं खेल रही है और पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. इंजमाम ने कहा, ‘‘हमें पाकिस्तान में क्रिकेट की जरुरत है और पीएसएल से एक कदम उठाया गया है. उम्मीद है कि चीजों में जल्द ही सुधार होगा. ”
इंजमाम ने कहा कि विश्व टी20 में शाहिद अफरीदी और मोहम्मद आमिर पाकिस्तान की तरफ से अहम खिलाड़ी होंगे जबकि गांगुली ने भारतीय खिलाडियों में विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के नाम लिये. गांगुली ने मोहम्मद आमिर की पांच साल का प्रतिबंध झेलने के बाद शानदार वापसी के लिये भी तारीफ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement