रांची : श्रीलंका के तेज गेंदबाज तिसारा परेरा ने कहा कि जब तब उन्हें टीम के साथियों ने हैट्रिक की जानकारी नहीं दी थी तब तक उन्हें इस बारे में नहीं पता था क्योंकि यहां भारत के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेथ ओवरों के दौरान उनका पूरी ध्यान गेंदबाजी पर था. श्रीलंका यह मैच भले ही 69 रन से हार गया लेकिन परेरा इस दौरान टी/20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक बनाने वाले इस देश के पहले गेंदबाज बने.
परेरा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘असल में मुझे नहीं पता था कि यह हैट्रिक है. क्योंकि उस समय मेरा पूरा ध्यान डेथ ओवरों में गेंदबाजी पर था.’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम के मेरे साथियों ने मुझे बताया कि मैंने हैट्रिक ली है. इसके बाद मैंने सोचा कि यह मेरे लिए काफी अच्छा है.’ परेरा ने अपने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट करने के बाद अगली गेंद पर सुरेश रैना को भी पवेलियन भेजा. उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर युवराज सिंह को लांग आन पर कैच कराके हैट्रिक पूरी की. परेरा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक बनाना अच्छा है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी दूसरी हैट्रिक है. पहली हैट्रिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (पाकिस्तान के खिलाफ) बनायी थी.’ इस 26 वर्षीय आलराउंडर ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम प्रभावी प्रदर्शन करने में नकाम रही.परेरा ने कहा, ‘‘आप सिर्फ एक कारण से मैच नहीं गंवाते. भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की और वे स्कोर को लगभग 200 रन तक ले गये.
इसके बाद हमने लय गंवा दी. उन्होंने पहले छह ओवर में ही मैच हमारी जद से दूर कर दिया था. हमने पहले छह ओवरों में उन्हें थोड़ी लय दी और इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं दिया।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पुणे में पहले मैच की तरह नहीं खेले. एकमात्र अच्छी चीज यह रही कि हमारे गेंदबाजों ने अंतिम कुछ ओवरों में अच्छा काम किया और मेजबान को 200 रन से अधिक बनाने से रोक दिया.’