कराची : पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता हारुन राशीद ने स्पॉट फिक्सिंग के दागी क्रिकेटरों सलमान बट और मोहम्मद आसिफ की राष्ट्रीय टीम में तुरंत वापसी की संभावना से इनकार किया. ये दोनों खिलाड़ी दस जनवरी से राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू करेंगे, लेकिन रशीद ने साफ किया कि घरेलू चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने पर भी उनकी राष्ट्रीय टीम में तुरंत वापसी नहीं होगी.
रशीद ने जियो सुपर चैनल से कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें अगले सत्र तक इंतजार करना होगा और प्रथम श्रेणी मैचों में खेलना होगा जिसके बाद हम फैसला कर सकते हैं कि क्या उनकी फार्म, फिटनेस और रवैया इस लायक है कि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सके. ” उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के तीसरे आरोपी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर को भी एक पूरे घरेलू सत्र में खेलने के बाद ही पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया.