23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को सनसिटी में आयोजित 2013 दक्षिण अफ्रीकी खेल पुरस्कारों में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया. उपकप्तान एबी डिविलियर्स ने टीम की तरफ से यह पुरस्कार हासिल किया. दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी में जुटी है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार […]

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को सनसिटी में आयोजित 2013 दक्षिण अफ्रीकी खेल पुरस्कारों में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया. उपकप्तान एबी डिविलियर्स ने टीम की तरफ से यह पुरस्कार हासिल किया. दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी में जुटी है.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिये टीम को बधाई दी है. सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गट ने कहा, दक्षिण अफ्रीकी टीम इसका हकदार थी और टीम इस पर गर्व कर सकती है. उन्होंने कहा, सच्‍चाई यह है कि उन्होंने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखलाएं जीतकर दुनिया में नंबर एक टेस्ट रैंकिंग हासिल की. अब वे तालिका में शीर्ष पर काबिज हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि सभी दक्षिण अफ्रीकी उन्हें इन गर्मियों में अपनी घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए देखना चाहेंगे.

लोर्गट ने कहा, हमें अपनी टीम पर गर्व है जिसने आखिरी टेस्ट श्रृंखला 2009 में गंवायी थी. उसने 2006 से विदेशी धरती पर श्रृंखला नहीं गंवायी है. इसके अलावा हमारे पास आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक और नंबर दो बल्लेबाज और गेंदबाज क्रमश: एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, डेल स्टेन और वर्नोन फिलैंडर हैं. लोर्गट ने जाक कैलिस को सर्वकालिक महान आलराउंडर और ग्रीम स्मिथ को सबसे सफल कप्तान करार दिया.भारतीय मूल के हाजरा काजी को चार अन्य खिलाड़ियों और प्रशासकों के साथ स्टीव श्वेट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें