मुंबई : सचिन के 200वें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए आज से ऑंनलाइन बुकिंग होनी थी, लेकिन ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराने वाली वेबसाइट kyazoonga.com क्रश कर गयी है, जिसके कारण अभी तक एक भी टिकट की बुकिंग नहीं हो पायी है.
वेबसाइट पर इतनी ज्यादा ट्रैफिक आ गयी है कि साइट ओपन ही नहीं हो रहा है. वेवसाइट के संचालकों का कहना है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार साइट पर ओलंपिक से पांच गुना ट्रैफिक आयी है.