कराची : अब्दुल कादिर और जहीर अब्बास के बाद एक अन्य पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के अपने इरादों को जाहिर किया है. पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटरों में से एक मियांदाद
अभी निदेशक क्रिकेट के रुप में बोर्ड से जुड़े हुए हैं.मियांदादने कल कहा, मैं चुनाव लड़ने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अब बोर्ड के संचालन के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं और क्रिकेट से जुड़े रहने के कारण मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिये काफी कुछ अच्छा कर सकता हूं.
मियांदादको बहुत अच्छा वेतन मिलता है लेकिन बोर्ड और उसके वर्तमान और पिछले प्रमुखों ने उनके अनुभव का पूरा उपयोग नहीं किया. वह नवंबर 2008 से एजाज बट, जका अशरफ और अब नजम सेठी के साथ काम करते रहे हैं लेकिन किसी ने भी उन्हें अधिक जिम्मेदारी नहीं सौंपी.