17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटक घटना के बाद भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच में पानी की बोतल पर बैन

इंदौर : कटक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच अक्तूबर को खेले गये टी20 मैच के दौरान दर्शकों की बदसलूकी की घटना से सतर्क इंदौर प्रशासन ने इन दोनों देशों के बीच यहां होलकर स्टेडियम में 14 अक्तूबर को होने वाले एकदिवसीय मैच के दौरान दर्शकों को पानी की बोतल साथ में ले […]

इंदौर : कटक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच अक्तूबर को खेले गये टी20 मैच के दौरान दर्शकों की बदसलूकी की घटना से सतर्क इंदौर प्रशासन ने इन दोनों देशों के बीच यहां होलकर स्टेडियम में 14 अक्तूबर को होने वाले एकदिवसीय मैच के दौरान दर्शकों को पानी की बोतल साथ में ले जाने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है.

जिलाधिकारी पी. नरहरि ने बताया, ‘हमने तय किया है कि 14 अक्तूबर के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान न तो दर्शकों को पानी की बोतल के साथ होलकर स्टेडियम में प्रवेश करने दिया जायेगा, न ही स्टेडियम के भीतर इन बोतलों की बिक्री होने दी जायेगी.’ उन्होंने बताया कि प्रशासन इस बात पर विचार कर रहा है कि हफ्ते भर बाद होने वाले मैच के दौरान होलकर स्टेडियम में दर्शकों को पानी के प्लास्टिक पाउच साथ ले जाने दिये जायें.

इस बीच, मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के सचिव मिलिंद कनमडीकर ने बताया कि भारत-दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मैच के लिये टिकटों की बिक्री 10 अक्तूबर से शुरु होकर 12 अक्तूबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि पवेलियन ब्लॉक के उंची दर वाले टिकट केवल ऑनलाइन पद्धति से 10 और 11 अक्तूबर को बेचे जायेंगे.
ये टिकट ‘बुकमायशोडॉटकॉम’ के जरिये खरीदे जा सकेंगे. एमपीसीए ने इस वेबसाइट को चलाने वाली निजी कम्पनी से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के लिये करार किया है. कनमडीकर ने बताया कि भारत-दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मैच के टिकट स्थानीय बैंक काउंटरों के जरिये 11 और 12 अक्टूबर को बेचे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें