बेंगलूरु : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला में भारतीय स्पिनर प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आज कहा कि वह और आर अश्विन मिलकर विकेट ले सकते हैं. मिश्रा ने यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में टीम इंडिया के अभ्यास शिविर के तीसरे दिन पत्रकारों से कहा ,‘ मैं और अश्विन मिलकर विकेट ले सकते हैं.
इसमें कोई दिक्कत नहीं है. साथ में गेंदबाजी करने का यह मतलब नहीं है कि दोनों को विकेट मिले. जब एक को विकेट मिल रहे हैं तो दूसरे का काम दबाव बनाना है.” दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ दो अक्तूबर से तीन मैचों की टी20 श्रृंखला , पांच मैचों की वनडे श्रृंखला और तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी. मिश्रा ने कहा कि यह श्रृंखला चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन मेजबान टीम के पास अच्छे खिलाडी हैं जो दक्षिण अफ्रीका को कडी चुनौती दे सकते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘श्रृंखला चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन हमारे पास अच्छी वनडे टीम है. सभी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.”
मिश्रा ने कहा कि टीम का फोकस हालात के बारे में सोचने की बजाय अच्छे प्रदर्शन पर होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खेलने के हालात के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता. मुझे नहीं पता कि हालात कैसे होंगे. इस पर फोकस करने की बजाय हमें अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा.” मिश्रा ने कहा कि टीम का मनोबल उंचा है और विराट कोहली तथा महेंद्र सिंह धौनी खिलाडियों की पूरी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा ,‘ टीम का मनोबल उंचा है और धौनी तथा कोहली दोनों खिलाडियों की पूरी मदद कर रहे हैं जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.
” उन्होंने कहा कि वह टीम में हैं या नहीं, इस पर ज्यादा नहीं सोचते बल्कि अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी बेहतर करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ किसी भी पेशेवर खिलाड़ी को यह नहीं सोचना चाहिये कि वह टीम में है या नहीं. मैं अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर मेहनत करता हूं. पिछले चार साल से ऐसा ही कर रहा हूं जिससे मेरा खेल बेहतर हुआ और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में यह देखने को मिला.
” यह पूछने पर कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार कैसे किया, मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कप्तान रहते ही उन्होंने यह शुरु कर दिया था. उन्होंने कहा ,‘ उत्तर प्रदेश का कप्तान रहते हुए मुझे अपनी बल्लेबाजी में सुधार का मौका मिला. मैं हमेशा अपेक्षा करता था कि गेंदबाज 50-60 रन बनायेंगे. कप्तान होने के नाते मैने भी पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ रन बनाने की जिम्मेदारी ली और भारतीय टीम के साथ इसे बरकरार रखा.”