न्यूयार्क: राजस्थान रायल्स के अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे मैच फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंधित बांग्लादेशी क्रिकेटर मोहम्मद अशरफुल के साथ अमेरिका में एक अनधिकृत टी20 मैच खेलने के कारण मुसीबत में पड़ गये हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो में छपी रिपोर्ट के अनुसार 43 बरस के ताम्बे और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अशरफुल ने 27 जुलाई को लारेन हिल क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथ गुजरात सीसी जूनियर्स के लिए बुल्स के खिलाफ मैच खेला.
ताम्बे ने कहा कि उसने होमडेल सीसी के लिए 26 जुलाई को मैच खेला और टीम में शामिल उसके दोस्तों ने कहा कि अगले दिन अभ्यास मैच है. वह 27 जुलाई को भी खेला और उसने कहा कि मैदान पर जाने के बाद उसे अशरफुल की मौजूदगी के बारे में पता चला.
ताम्बे ने कहा , मुझे बताया गया था कि यह अभ्यास मैच है. जब मैं मैदान पर उतरा, तब पता चला कि यह टी20 मैच है. उन्होंने कहा , मैदान पर जाने तक मुझे नहीं पता था कि अशरफुल भी खेल रहा है. मेरे दोस्तों को भी नहीं पता था. उन्हें बताया गया कि कुछ और दोस्त उसे लेकर आये हैं. मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डाक्टर पी वी शेट्टी ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी है और आगामी बैठक में वह इस पर बात करेंगे.