भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज से पहले लगातार चोटिल हो रहे हैं बांग्लादेशी क्रिकेटर
10 जून से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला और एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाना है. वहीं 18 जून से वनडे श्रृंखला खेली जानी है. लेकिन भारत दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. लगता है इस टीम को किसी की बुरी नजर लग गयी है. टीम […]
10 जून से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला और एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाना है. वहीं 18 जून से वनडे श्रृंखला खेली जानी है. लेकिन भारत दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. लगता है इस टीम को किसी की बुरी नजर लग गयी है. टीम के चोटी के खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं. पहले टेस्ट टीम के कप्तान मुशफिकर रहीम चोटिल हुए. उसके बाद गेंदबाज शहादत हुसैन घायल होकर टीम से बाहर हो गये हैं.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज और विश्व कप के नायक महमूदुल्लाह रियाद बायें हाथ की उंगली में फ्रेक्चर के कारण भारत के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए. अब खबर है कि वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. कुल मिलाकर बांग्लादेश के चार दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गये हैं. इन खिलाडियों की गैरमौजूदगी में टीम काफी कमजोर हो जाएगी और इससे मेहमान टीम भारत के लिए श्रृंखला काफी आसान हो जाएगी.
* सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा
बांग्लादेश क्रिकेट के एकदिवसीय टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. खबर है कि उनके दोनों हाथों में चोट आयी है, लेकिन वे भारत के साथ खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में शिरकत करेंगे. ज्ञात हो कि यह दुर्घटना मीरपुर में हुई,लेकिन चोट मामूली है इसलिए 18 जून से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में मशरफे मुर्तजा खेलेंगे.
यह दुर्घटना उस समय हुई जब मशरफे मुर्तजा टीम के अभ्यास सत्र के लिए अपने घर से शेरे बांग्ला स्टेडियम साइकिल रिक्शा से जा रहे थे. उनकी रिक्शा एक बस से टकरा गयी.
भारत का बांग्लादेश दौरा सात तारीख से शुरू हो रहा है. इस सीरीज के दौरान खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में कप्तान मुशफिकर रहीम विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह लिटन दास विकेटकीपिंग का भार संभालेंगे. मुशफिकर को अंगुली में चोट लगी है. वह अभी तक अंगुली की चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं. मुशफिकर को पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में खुलना में खेले गये टेस्ट के दौरान अंगुली में चोट लगी थी. मुशफिकर टीम में कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर की तिहरी भूमिका निभाते हैं.
* घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हुए गेंदबाज शहादत
बांग्लादेश टीम के गेंदबाज शहादत हुसैन अपनी घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के दौरान शहादत का घुटना मुड गया था. वह छह महीने तक नहीं खेल सकेंगे.
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज से पहले लगातार चोटिल हो रहे हैं बांग्लादेशी क्रिकेटर 3
हालांकि बांग्लादेश टीम के लिए राहत की बात है कि शहादत हुसैन की जगह टीम में तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की वापसी हुई है.रुबेल भारत के खिलाफ 10 से 14 जून तक फातुल्लाह में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से खलेंगे.
* बल्लेबाज और विश्व कप के नायक महमूदुल्लाह चोट के कारण टीम से बाहर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा. उसके प्रमुख बल्लेबाज और विश्व कप के नायक महमूदुल्लाह रियाद बायें हाथ की उंगली में फ्रेक्चर के कारण भारत के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए.
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज से पहले लगातार चोटिल हो रहे हैं बांग्लादेशी क्रिकेटर 4
टीम फिजियो बैजिदुल इस्लाम ने बताया , महमूदुल्लाह के बायें हाथ की उंगली में फ्रेक्चर हो गया. वह अभ्यास के दौरान कैच लपक रहे थे. एक्स रे से पता चला कि उन्हें फ्रेक्चर है और ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लगेंगे.