नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग के आठ टूर्नामेंट से संबंधित 35 करोड़ से अधिक ट्वीट किए गए. आंकडों के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रशंसकों ने सबसे अधिक ट्वीट किए जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और आईपीएल आठ चैम्पियन मुंबई इंडियन्स भी शीर्ष तीन टीमों में शामिल रही.
मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले को लेकर सबसे अधिक ट्वीट किए गए. टूर्नामेंट का आयोजन आठ अप्रैल से 24 मई तक किया गया.