17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक के सामने 264 रन का लक्ष्य

हरारे : तेज गेंदबाज राहत अली की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने आज यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 199 रन पर आउट कर दिया. इस तरह से पाकिस्तान को यह मैच जीतकर श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के लिये 264 रन का लक्ष्य मिला है. राहत अली ने 52 […]

हरारे : तेज गेंदबाज राहत अली की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने आज यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 199 रन पर आउट कर दिया. इस तरह से पाकिस्तान को यह मैच जीतकर श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के लिये 264 रन का लक्ष्य मिला है.

राहत अली ने 52 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि सईद अजमल और अब्दुर रहमान को दो-दो विकेट मिले. जिम्बाब्वे यदि 200 रन के करीब पहुंच पाया तो उसका श्रेय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचमंड मुतुमबामी को जाता है जिन्होंने 29 रन बनाये. कप्तान ब्रेंडन टेलर ने सुबह के सत्र में एक छोर संभाले रखा लेकिन वह 83 गेंद पर 27 रन ही बना पाये. जिम्बाब्वे की तरफ से कल टिनो मावोया ने 58 और हैमिल्टन मास्काद्जा ने 44 रन बनाये थे.

जिम्बाब्वे ने सुबह चार विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरु किया. उसने पहले सत्र में तीन विकेट गंवाये और 51 रन जोड़े. बायें हाथ के तेज गेंदबाज राहत अली ने सुबह वुसी सिबांडा (10) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलायी.

आफ स्पिनर सईद अजमल ने मैलकम वालेर को आउट करके पारी का अपना पहला विकेट लिया जबकि तेज गेंदबाज जुनैद खान ने एल्टन चिगुंबुरा को पवेलियन भेजा. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीन-तीन रन बनाये.

राहत अली ने लंच के बाद अपने पहले ओवर में ही टेलर को गली में अजहर अली के हाथों कैच कराकर टीम को बड़ी सफलता दिलायी. मुतुमबामी ने हालांकि पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ाये रखी. अजमल ने उन्हें आउट किया जबकि राहत अली ने अगले ओवर में टेंडाई चतारा को पवेलियन भेजकर अपने करियर में दूसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें