नयी दिल्ली: भ्रष्ट खिलाड़ियों को सजा सुनाते हुए बीसीसीआई ने आज भारतीय टेस्ट तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और स्पिनर अंकित चव्हाण पर आईपीएल स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जबकि इस ट्वेंटी-20 लीग को झकझोरने वाले प्रकरण में कुछ अन्य लोगों को कम कड़ी सजा सुनाई गई.
राजस्थान रायल्स के पूर्व खिलाड़ी अमित सिंह पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया जबकि रायल्स के ही एक अन्य क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी को एक साल के निलंबन की सजा सुनाई गई. बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने इस मुद्दे पर भ्रष्टाचार रोधी प्रमुख रवि सवानी की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए बैठक करने के बाद यह सजा सुनाई.
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, ‘‘रिकार्ड में मौजूद साक्ष्यों पर विचार करने और प्रत्येक खिलाड़ी को निजी तौर पर सुनने के बाद, अनुशासन समिति ने यह आदेश दिया है.. अमित सिंह पर किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने या किसी भी तरह से बीसीसीआई या उससे मान्यता प्राप्त इकाइयों की गतिविधियों से जुड़े रहने पर पांच साल की रोक लगाई जाती है.’’उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धार्थ त्रिवेदी पर किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने या किसी भी तरह से बीसीसीआई या उससे मान्यता प्राप्त इकाइयों की गतिविधियों से जुड़े रहने पर एक साल का प्रतिबंध लगाया जाता है.’’
पटेल ने कहा, ‘‘अंकित चव्हाण पर किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने या किसी भी तरह से बीसीसीआई या उससे मान्यता प्राप्त इकाइयों की गतिविधियों से जुड़े रहने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एस श्रीसंत पर किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने या किसी भी तरह से बीसीसीआई या उससे मान्यता प्राप्त इकाइयों की गतिविधियों से जुड़े रहने पर आजीवन रोक लगाई जाती है.’’