मुंबई : राजस्थान रायल्स फिर से पिछले साल वाली स्थिति में पहुंच रहा है जब उसके आईपीएल प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने के लिये केवल एक जीत की जरुरत थी लेकिन मुंकई इंडियन्स ने उसे बाहर कर दिया था और स्टुअर्ट बिन्नी ने आज कहा कि खिलाडियों ने इसे लेकर बात की है.
इस 30 वर्षीय आलराउंडर ने रायल्स के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, पहले जो कुछ हुआ हमने उस पर बात की. हम फिर से उसी तरह की स्थिति में हैं. हमें क्वालीफाई करने के लिये एक मैच जीतना होगा. पिछले साल राजस्थान और मुंबई के बीच प्लेआफ के आखिरी स्थान के मैच के लिये मुकाबला था. मुंबई ने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के नाबाद 94 रन की बदौलत 190 रन का लक्ष्य हासिल करके प्लेआफ में जगह बनायी थी.