17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या पिछले आईपीएल का इतिहास राजस्थान रायल्स के साथ एक बार फिर दुहराया जायेगा

मुंबई : राजस्थान रायल्स फिर से पिछले साल वाली स्थिति में पहुंच रहा है जब उसके आईपीएल प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने के लिये केवल एक जीत की जरुरत थी लेकिन मुंकई इंडियन्स ने उसे बाहर कर दिया था और स्टुअर्ट बिन्नी ने आज कहा कि खिलाडियों ने इसे लेकर बात की है. इस 30 […]

मुंबई : राजस्थान रायल्स फिर से पिछले साल वाली स्थिति में पहुंच रहा है जब उसके आईपीएल प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने के लिये केवल एक जीत की जरुरत थी लेकिन मुंकई इंडियन्स ने उसे बाहर कर दिया था और स्टुअर्ट बिन्नी ने आज कहा कि खिलाडियों ने इसे लेकर बात की है.

इस 30 वर्षीय आलराउंडर ने रायल्स के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, पहले जो कुछ हुआ हमने उस पर बात की. हम फिर से उसी तरह की स्थिति में हैं. हमें क्वालीफाई करने के लिये एक मैच जीतना होगा. पिछले साल राजस्थान और मुंबई के बीच प्लेआफ के आखिरी स्थान के मैच के लिये मुकाबला था. मुंबई ने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के नाबाद 94 रन की बदौलत 190 रन का लक्ष्य हासिल करके प्लेआफ में जगह बनायी थी.

बिन्नी ने कहा, हमारे हाथ में जो चीज है अब हम उस पर ध्यान दे रहे हैं. हम ऐसे विकेट (ब्रेबोर्न स्टेडियम का विकेट) पर खेल रहे हैं जो हमारे अनुकूल है. हमें इस बार प्लेआफ में जगह बनाने की उम्मीद है. हमने इस पर बात की. पांच मैचों के बाद जीत हासिल करना महत्वपूर्ण है. हमें अब भी जीत दर्ज करनी होगी. हमें अब भी अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें