23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना के धमाल से चेन्नई की बड़ी जीत

हैदराबाद: सुरेश रैना और माइकल हसी की धमाकेदार पारियों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने फिर से जीत की लय में लौटते हुए बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 77 रन के विशाल अंतर से हराया और आईपीएल छह के प्लेआफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की. रैना ने 52 गेंद पर नाबाद 99 रन बनाये जिसमें […]

हैदराबाद: सुरेश रैना और माइकल हसी की धमाकेदार पारियों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने फिर से जीत की लय में लौटते हुए बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 77 रन के विशाल अंतर से हराया और आईपीएल छह के प्लेआफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की.

रैना ने 52 गेंद पर नाबाद 99 रन बनाये जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. हसी ने 42 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाये. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 133 रन की साङोदारी की. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में 79 रन बनाने वाले चेन्नई ने उसकी आज भरपायी की तथा पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तीन विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

सनराइजर्स के लिये टास जीतने के अलावा कुछ भी सकारात्मक नहीं रहा. बड़े लक्ष्य के सामने उसकी टीम आठ विकेट पर 146 रन ही बना पायी. सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 30 गेंद पर 44 रन बनाये लेकिन उनके अलावा करण शर्मा ने दो जीवनदान मिलने के बाद 33 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाये.

चेन्नई की यह 13 मैच में दसवीं जीत है और उसने 20 अंक पर पहुंचकर अपनी नंबर एक की पोजीशन और मजबूत कर दी. सनराइजर्स को 12 मैच में पांचवीं हार ङोलनी पड़ी और वह 14 अंक लेकर अब भी पांचवें स्थान पर बना हुआ है. इस हार से उसका नेट रन रेट भी गड़बड़ा गया है.
रैना ने आकर्षक पारी खेली. उन्हें शतक पूरा करने के लिये पारी की आखिरी गेंद पर छक्के की दरकार थी लेकिन इस पर वह चौका ही लगा पाये. इस तरह से वह आईपीएल में 98, 99 और 100 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें