23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्ट्राचार पर लगाम कसने के उपायों को स्वीकृति

कोलकाता: बीसीसीआई की कार्यसमिति ने आज बोर्ड के अंतरिम प्रमख जगमोहन डालमिया के पांच सूत्री प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी जिससे कि 17 सितंबर से भारत में शुरु हो रही चैम्पियन्स लीग टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के दौरान भ्रष्टाचार पर लगाम कसी जा सके. डालमिया के सुझावों को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. उनके यह […]

कोलकाता: बीसीसीआई की कार्यसमिति ने आज बोर्ड के अंतरिम प्रमख जगमोहन डालमिया के पांच सूत्री प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी जिससे कि 17 सितंबर से भारत में शुरु हो रही चैम्पियन्स लीग टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के दौरान भ्रष्टाचार पर लगाम कसी जा सके. डालमिया के सुझावों को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. उनके यह सुझाव 12 सूत्री एजेंडा का हिस्सा थे जिसे ‘आपरेशन क्लीन अप’ नाम दिया गया था.

एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए यह सुझाव दिए गए थे.प्रस्ताव का पहला बिंदु प्रत्येक टीम के सुरक्षा स्टाफ के साथ एक भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई के अधिकारी की नियुक्ति है. दूसरा, डग आउट और मैच अधिकारियों के क्षेत्र के समीप मूवमेंट पर रोक के अलावा आचार संहिता को कड़ाई से लागू करना. तीसरा और सबसे अहम जिसका पालन खिलाड़ियों को करना होगा, वह लोगों से तोहफे लेने से जुड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें